गोईलकेरा के सरबिल-आराहासा सड़क में नक्सलियों ने लगाया आईईडी बम

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबिल-आराहासा सड़क पर नक्सलियों ने 26 अप्रैल को आहूत बंद को सफल बनाने का आह्वान करते हुए बैनर के नीचे आईईडी बम लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 08:27 PM (IST)
गोईलकेरा के सरबिल-आराहासा सड़क में नक्सलियों ने लगाया आईईडी बम
गोईलकेरा के सरबिल-आराहासा सड़क में नक्सलियों ने लगाया आईईडी बम

संवाद सूत्र, गोईलकेरा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबिल-आराहासा सड़क पर नक्सलियों ने 26 अप्रैल को आहूत बंद को सफल बनाने का आह्वान करते हुए बैनर के नीचे आईईडी बम लगा दिया। इससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल रहा। सड़क के बीचों बीच बैनर बांधकर बम लगा दिए जाने से मार्ग में कई घंटे तक आवागमन ठप रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बम और नक्सली बैनर को बरामद कर लिया। झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते द्वारा सतर्कता के साथ दो किलो वजन के जिंदा बम बरामद किया गया। जिसे थोड़ी दूर जंगल में ले जाकर बीडीडीएस ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया। 26 अप्रैल को नक्सलियों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था। जिसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नक्सलियों द्वारा आराहासा सड़क के अलावा कितापी, कुईड़ा और गितिलपी में भी सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाया गया। सूचना मिलने पर गोईलकेरा पुलिस ने सभी बैनर-पोस्टर को बरामद कर लिया है।

---------------

रेंगारबेड़ा में नक्सलियों ने आईईडी बम लगाकर उड़ाई पुलिया

संवाद सूत्र, गोईलकेरा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगारबेड़ा गांव के पास प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने एक पुलिया को बम लगाकर उड़ा दिया। नक्सलियों ने सरबिल से आराहासा जाने वाली सड़क पर पुलिया के नीचे बम विस्फोट कर घटना को अंजाम दिया। विस्फोट से पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर गोइलकेरा के थाना प्रभारी विकास कुमार, सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक कमांडेंट संजीत कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया। आराहासा जाने वाली जिस सड़क पर विस्फोट किया गया उससे आगे करीब तीन किमी की दूरी पर सीआरपीएफ 157 बटालियन का कैम्प है। सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 10 बजे जोरदार धमाका हुआ था। सुबह सुरक्षा बलों को पुलिया के उड़ाए जाने की जानकारी मिली। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि रात में 5 से 6 किमी दूर स्थित गांवों तक इसकी गूंज सुनाई दी। जिससे आसपास के ग्रामीण सहमे रहे।

chat bot
आपका साथी