बाहरी सब्जी व्यापारियों से स्थानीय सब्जी उत्पादकों को हो रहा नुकसान : मानसिंह तिरिया

अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष मानसिंह तिरिया ने जगन्नाथपुर बाजार परिसर में गुरुवार को क्षेत्र के सब्जी विक्रेता व किसानों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:57 PM (IST)
बाहरी सब्जी व्यापारियों से स्थानीय सब्जी उत्पादकों को हो रहा नुकसान : मानसिंह तिरिया
बाहरी सब्जी व्यापारियों से स्थानीय सब्जी उत्पादकों को हो रहा नुकसान : मानसिंह तिरिया

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष मानसिंह तिरिया ने जगन्नाथपुर बाजार परिसर में गुरुवार को क्षेत्र के सब्जी विक्रेता व किसानों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों ने कहा कि जगन्नाथपुर एवं अन्य बाजार में बाहरी सब्जी व्यापारियों के द्वारा सब्जियों को बड़े पैमाने पर गाड़ियों से लाकर सस्ते दर में जगन्नाथपुर बाजार सहित आसपास बाजार क्षेत्रों में बिक्री की जाती है। इस कारण स्थानीय किसानों व सब्जी विक्रेताओं को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। पहले तो बाहर से आने वाले व्यापारी सब्जी विक्रेता बाजार में बिक्री स्थानों पर कब्जा कर रहे हैं साथ ही सस्ते दामों में सब्जियों को बेच देते हैं। जिस कारण स्थानीय किसानों को सब्जी अपने लागत से कम दाम पर बेचनी पड़ती है। बाहरी व्यापारी सब्जी विक्रेताओं के कारण स्थानीय किसानों सब्जी विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। बैठक में मानसिंह तिरिया ने कहा कि इस कोरोना महामारी के कारण क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ी है। कृषि कार्य भी प्रभावित हुआ है। वहीं बाहरी व्यापारियों की वजह से किसानों की रोजी-रोटी भी छीन रही है। इसलिए हमारा संगठन मांग करता है कि बाहरी बड़े सब्जी व्यापारियों पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, बड़ाजामदा, किरीबुरू व गुवा आदि स्थानों पर ऐसे व्यापारियों पर रोक लगाने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की जा रही है। ताकि स्थानीय किसानों व सब्जी विक्रेताओं को उनके उत्पाद का उचित मेहनताना बाजार में मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। बैठक के बाद स्थानीय किसान हित की मांग से संबंधित मांग पत्र मानसिंह तिरिया व अन्य ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपकर अविलंब कार्रवाई की मांग की है। मानसिंह तिरिया ने कहा कि यदि किसानों की मांग पूरी नहीं होती है तो वे प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। मौके पर नरसिंह पुरती प्रखंड अध्यक्ष, बोरजो सिकु, सूरज केराई, राजेंद्र सिकू आदि शामिल थे। मांग पत्र में 115 किसान व स्थानीय क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं का हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी