चाईबासा के बाजार में 1000 रुपये हुआ 100 नींबू का दाम

कोरोना संक्रमण काल में कोरोना वायरस से बचाव में कथित रूप से कारगर नींबू की बिक्री खूब हो रही है। लोग वायरस से बचने के लिए नींबू का इस्तेमाल काफी मात्रा में कर रहे हैं। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही विटामिन सी का लेबल भी शरीर में बढ़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 07:54 PM (IST)
चाईबासा के बाजार में 1000 रुपये हुआ 100 नींबू का दाम
चाईबासा के बाजार में 1000 रुपये हुआ 100 नींबू का दाम

संवाद सहयोगी, चाईबासा : कोरोना संक्रमण काल में कोरोना वायरस से बचाव में कथित रूप से कारगर नींबू की बिक्री खूब हो रही है। लोग वायरस से बचने के लिए नींबू का इस्तेमाल काफी मात्रा में कर रहे हैं। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही विटामिन सी का लेबल भी शरीर में बढ़ता है। साथ ही गर्मी के दिनों में नींबू पानी की डिमांड भी काफी ज्यादा हो गई है। दूसरी ओर रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग शरबत में इसका इस्तेमाल भी अधिक करते हैं। इन सभी को देखते हुए बाजार में नींबू की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। बाजार में नींबू साइज के हिसाब से भी दाम लग रहा है। छोटा नीबू 20 रुपये में 3 पीस मिल रहा तो बड़ा नीबू 10 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बेचा जा रहा है। इस हिसाब से देखा जाए तो 700 से 1000 रुपये सैकड़ा में नीबू बाजार में उपलब्ध है। नींबू का दाम इतना ज्यादा है कि कोई फल उसके बराबर नहीं टिक रहा है। नींबू व्यापारी इस आपदा के समय में भी दाम बढ़ाकर अपनी जेब भरने में लगे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए नींबू के कारोबारी मो. नईम ने कहा कि पूरे देश में अभी नींबू सिर्फ केरल में मिल रहा है। इसी वजह से दाम बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है। लोकल व बंगाल का नीबू 15 जून के बाद आएगा तो दाम पूरा कम हो जाएगा। पहले 1-2 रुपये पीस नींबू मिलता था, अब खरीद 5-6 रुपये हो रहा है। जिसकी वजह से दाम बढ़ा हुआ है। नींबू का बड़ा बाजार जमशेदपुर साकची मार्केट है। वहीं ट्रक में सुबह माल उतरता है, वहीं से पूरे इलाका में सप्लाई किया जाता है।

chat bot
आपका साथी