विटामिन-सी की गोली खाकर इम्युनिटी बढ़ा रही पुलिस

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस विटामिन-सी की गोलियां खाकर इम्युनिटी बढ़ा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:25 PM (IST)
विटामिन-सी की गोली खाकर इम्युनिटी बढ़ा रही पुलिस
विटामिन-सी की गोली खाकर इम्युनिटी बढ़ा रही पुलिस

त्रिवेणी अवस्थी, चाईबासा : कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस विटामिन-सी की गोलियां खाकर इम्युनिटी बढ़ा रही है। इसके लिए पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी थानों में इस माह लगभग 20 हजार गोलियां वितरण की गई हैं जो नियमित पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी खाकर कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति बढ़ा रहे हैं। पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न थाना, ओपी व टीओपी में लगभग 2500 पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी व सहायक पुलिस तैनात हैं। अधिकतर पुलिस वालों को कोविड वैक्सीन (टीका) लग चुका है। केवल गर्भवती महिला पुलिसकर्मी व गंभीर बीमारी से ग्रसित पुलिस वालों ने ही कोरोना टीका नहीं लिया है। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए चाईबासा पुलिस लाइन की ओर से जिले के सभी थानों में हैंड ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर, एन-90 मास्क, पीपीई किट, सोडियम क्लोराइड भी उपलब्ध कराया है। पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की चपेट में लगभग 150 पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी आए थे, सभी ठीक होकर अपनी नियमित ड्यूटी कर रहे हैं। दूसरी लहर में भी 50 पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, लेकिन वह भी ठीक हो चुके हैं और अपनी नियमित ड्यूटी कर रहे हैं। पुलिस लाइन की नर्सिंग टीम समय-समय पर सभी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को जांच कर उचित नियम बता रही है। पुलिस पदाधिकारी डबल मास्क का प्रयोग भी कर रहे हैं। इन पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि डबल मास्क कोरोना संक्रमण के वायरस से लड़ने में ज्यादा कारगर साबित हो रहा है।

---------------------

पश्चिम सिंहभूम जिले में कार्यरत लगभग 2500 पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सभी थानों में एक माह के अंदर विटामिन-सी की 20 हजार गोलियों का वितरण किया गया है। इसके अलावा हैंड ग्लब्स, एन-90 मास्क, पीपीई किट व हैंड सैनिटाइजर वितरण किया गया है, ताकि पुलिसकर्मी स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी करें। अधिकतर पुलिस वाले कोविड-19 वैक्सीन का टीका ले चुके हैं।

- मंटू यादव, सार्जेंट मेजर, पुलिस लाइन चाईबासा।

chat bot
आपका साथी