जेएसपीएल बड़बिल और टेंसा इकाई ने जीते जियो माइन टेक अवा‌र्ड्स

विश्व में स्टील सीमेंट सरिया उत्पादक में अग्रणी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की बड़बिल और टेन्सा व्यावसायिक इकाइयों ने शनिवार को भुवनेश्वर में आयोजित जियोमाइनटेक संगोष्ठी में सभी श्रेणियों में विभिन्न पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:01 PM (IST)
जेएसपीएल बड़बिल और टेंसा इकाई ने जीते जियो माइन टेक अवा‌र्ड्स
जेएसपीएल बड़बिल और टेंसा इकाई ने जीते जियो माइन टेक अवा‌र्ड्स

संवाद सूत्र, बड़बिल : विश्व में स्टील, सीमेंट, सरिया उत्पादक में अग्रणी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की बड़बिल और टेन्सा व्यावसायिक इकाइयों ने शनिवार को भुवनेश्वर में आयोजित जियोमाइनटेक संगोष्ठी में सभी श्रेणियों में विभिन्न पुरस्कार अपने नाम किए हैं। इसी क्रम में बड़बिल इकाई ने मानव संसाधन के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल और महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रतिष्ठित जियोमाइनटेक गोल्डन विबग्योर एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 20-21 प्राप्त किया। जेएसपीएल की बड़बिल यूनिट ने अपने शून्य नुकसान ²ष्टिकोण, सर्वोत्तम स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा प्रथाओं को सुनिश्चित करने, एहतियाती उपायों को अपनाने और संयंत्र परिसर में अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए जियोमाइनटेक विबग्योर रेनबो सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड 20-21 भी जीता। 9 एमटीपीए पेलेट्स उत्पादन इकाई के एचआर प्रमुख शरत किशोर पांडा को वैश्विक महामारी के दौरान मानव संसाधन और कोविड प्रबंधन के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए ''सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट प्रबंधन अभिनव एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार 2020-21'' से सम्मानित किया गया। इसी तरह टेंसा यूनिट ने मानव संसाधन, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, पर्यावरण संरक्षण, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा और कोविद -19 के प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए जियोमाइनटेक गोल्डन रेनबो अवार्ड 20-21 जीता। यूनिट बिजनेस हेड प्रमोद कुमार पात्रा को उनकी गतिशील पहल, यूनिट में कॉर्पोरेट, नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए ''इनोवेटिव लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड 2020-21'' से सम्मानित किया गया है। जूरी को धन्यवाद देते हुए पात्रा ने कहा कि “हमें उन पुरस्कारों से सम्मानित होने पर गर्व है जो एक ऐसे कार्यस्थल का निर्माण करने के हमारे प्रयास का प्रमाण हैं जो विकास, नवाचार और विविध और समावेशी दोनों को बढ़ावा देता है। हम जेएसपीएल को काम करने के लिए बेहतरीन और बेहतरीन जगह बनाने के लिए अपनी यात्रा जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी