विहिप ने कुजू में लोधा बाबा मंदिर में महावीर झंडा लगाया, चलियामा में हुआ हवन

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी तथा गो रक्षा दल की ओर से चलियामा में बुधवार को हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:52 PM (IST)
विहिप ने कुजू में लोधा बाबा मंदिर में महावीर झंडा लगाया, चलियामा में हुआ हवन
विहिप ने कुजू में लोधा बाबा मंदिर में महावीर झंडा लगाया, चलियामा में हुआ हवन

जागरण संवाददाता, चाईबासा : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी तथा गो रक्षा दल की ओर से चलियामा में बुधवार को हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात कुजू में लोधा बाबा के मंदिर में महावीर झंडा को स्थापित किया गया और प्रसाद ग्रहण किया गया। यहां ईचा के राजपरिवार के शिशिर सिंह देव, विचित्र रॉय, मनोज, आनंद सिह देव, कंचन, दीपक कुमार को आमंत्रित किया गया था। श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ दिन पर विहिप अध्यक्ष कामदेव भगत ने कहा कि कुजू और ईचा क्षेत्र में भी संगठन का काम सामाजिक हित में जोर-शोर से होना चाहिए। राजपरिवार की ओर से विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और गो-रक्षा दल के सदस्यों को भगवा गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पूरा कार्यक्रम विकास आनंद और कामदेव भगत की देखरेख में हुआ। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के संजय चौरसिया और अशोक जैन का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी के सभी सदस्य मौजूद थे। गौ रक्षा के सुधांशु व विश्व हिन्दू परिषद के नगर मंत्री सोनू जायसवाल ने अपना बहुमूल्य समय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिया।

chat bot
आपका साथी