देश बचाना है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना है : रितेश प्रसाद

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की पश्चिमी सिंहभूम जिला की टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम रजिस्टर्ड पत्र भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:46 PM (IST)
देश बचाना है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना है : रितेश प्रसाद
देश बचाना है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना है : रितेश प्रसाद

जासं, चाईबासा : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की पश्चिमी सिंहभूम जिला की टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम रजिस्टर्ड पत्र भेजा गया। पत्र में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन की कॉपी भी भेजी गई है। जिलाध्यक्ष रितेश कुमार प्रसाद ने कहा कि देश बचाना है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना है। वर्तमान में भारत सहित लगभग संपूर्ण विश्व महामारी के संकट से जूझ रहा है। इस लड़ाई में देश के संसाधन जनसंख्या विस्फोट के कारण अपर्याप्त सिद्ध हो रहे हैं। साथ ही आत्मनिर्भर भारत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत का स्वप्न भी संसाधनों की कमी और महामारी के कारण पूरा होना कठिन प्रतीत हो रहा है। देश में जनसंख्या नियंत्रण विषय बिल संसद से पारित कराकर इस आपदा को अवसर के रूप में बदला जा सकता है। बता दें कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा देशभर के लगभग 400 जिलों से इस प्रकार के पत्र प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तथा कानून मंत्री के नाम भेजे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी