सरलता व संस्कार प्रेरणा का मुख्य आधार : रितु कुमारी

बड़ाजामदा वेल्डन फ्यूचर एकेडमी इंगलिश स्कूल सहायक शिक्षिका रितु कुमारी गुप्ता ने कहा कि जीवन-निर्वाह के लिए सरलता व संस्कार प्रेरणा का प्रमुख आधार है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:32 PM (IST)
सरलता व संस्कार प्रेरणा का मुख्य आधार : रितु कुमारी
सरलता व संस्कार प्रेरणा का मुख्य आधार : रितु कुमारी

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : बड़ाजामदा वेल्डन फ्यूचर एकेडमी इंगलिश स्कूल सहायक शिक्षिका रितु कुमारी गुप्ता ने कहा कि जीवन-निर्वाह के लिए सरलता व संस्कार प्रेरणा का प्रमुख आधार है। व्यक्ति के आचरण की जांच उसके कलह के समय व्यवहार से होती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कई ऐसे लोग हैं जिनके पास बुद्धि है पर सदबुद्धि नहीं। चित्र है पर चरित्र नहीं। संसार है पर संस्कार नहीं। वे गुरुवार को वर्ग कक्ष में स्कूली छात्रों को संस्कार के महत्व के बिषय से अवगत करा रही थीं। मौके पर उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में समय और धन नष्ट होता है। इससे आपके व्यक्तित्व में चार चांद नहीं लगते। उन्होंने उदहरण देते हुए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की मां ने उनमें सादगी और अच्छे संस्कारों की नींव डाली। जन्म देने वाली ऐसी माताओं की गोद और नाम धन्य करने वाली संतानें संघर्ष में तपकर इतिहास रचती हैं। जीवन में जो गलती मानकर खेद जताता है, वह सज्जन है। जो हठ करता है वह अच्छा इंसान नहीं है। जो सही-गलत में गलत को सही कहता है और सही को गलत कहता है, वह भी नेक इंसान नहीं है। मनुष्य को जीवन में बेहतर कार्य करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी