बेकसूर का भी नाम प्राथमिकी में दर्ज, थाना पहुंचे ग्रामीण

तेंतोडोपोसी गांव में केरोसीन को लेकर विगत दिनों हुए विवाद और मारपीट मामले में जगन्नाथपुर थाना में एक पक्ष द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के कुछ बेकसूरों का नाम है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:14 PM (IST)
बेकसूर का भी नाम प्राथमिकी में दर्ज, थाना पहुंचे ग्रामीण
बेकसूर का भी नाम प्राथमिकी में दर्ज, थाना पहुंचे ग्रामीण

संसू, जगन्नाथपुर : तेंतोडोपोसी गांव में केरोसीन को लेकर विगत दिनों हुए विवाद और मारपीट मामले में जगन्नाथपुर थाना में एक पक्ष द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के कुछ बेकसूरों का नाम है। शनिवार को गांव की करीब 30 महिला पुरुष ग्रामीण बेकसूरों का नाम हटाने की मांग व अपनी रखने को जगन्नाथपुर थाना पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि जिनका मामले से कोई लेनादेना नहीं था वैसे कुछ लोगों को फंसाया जा रहा है। ग्रामीण के साथ थाना पहुंचे मजदूर नेता मानसिंह तिरिया ने मामले की जांच कर रहे पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए कहा कि निर्दोषों का नाम केस में न आए। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस अनुसंधान कर रही है। जानकारी हो कि बीते दिन तेंतोड़ीपोसी में हाथी भगाने के लिए तेल की मांग को लेकर वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष लाल सिंह और बुधराम लागुरी के बीच मारपीट हो गई थी। इधर, तेंतोड़ीपोसी गांव के एक ग्रामीण ने बताया कि झगड़े वाले दिन मेरी तबियत खराब थी बावजूद मेरा नाम कैसे आ गया है, इस बात को लेकर मैं काफी परेशान हूं।

chat bot
आपका साथी