टाटा कंपनी से चार घंटे की बातचीत के बाद अनिश्चितकालीन चक्का जाम खत्म

टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट कंपनी लौह अयस्क ढुलाई भाड़ा बढ़ाने को तैयार हो गई है। माला भाड़ा में वृद्धि करने के लिए कंपनी ने बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन से एक माह का समय मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:52 PM (IST)
टाटा कंपनी से चार घंटे की बातचीत के बाद अनिश्चितकालीन चक्का जाम खत्म
टाटा कंपनी से चार घंटे की बातचीत के बाद अनिश्चितकालीन चक्का जाम खत्म

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट कंपनी लौह अयस्क ढुलाई भाड़ा बढ़ाने को तैयार हो गई है। माला भाड़ा में वृद्धि करने के लिए कंपनी ने बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन से एक माह का समय मांगा है। इसके अलावा कंपनी ने खदान क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत शुक्रवार से शुरू करने की बात कही है। कंपनी प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद एसोसिएशन की ओर से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन चक्का जाम गुरुवार को दोपहर बाद वापस ले लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद चौरसिया ने बताया कि हाथी गेट चेकनाका के निकट बड़ाजामदा माइनिग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल त्रिपक्षीय वार्ता के बाद गुरुवार को स्थगित कर दी गई। टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट लिमिटेड की घाटकुड़ी आयरन माइंस की विजय-2 खदान से वार्ता के लिए पहुंचे हेड लॉजिस्टिक हेमंत कुमार पंडा ने यूनियन को खदान से गुवा रेलवे साइडिग तक प्रति टन 220 रुपये से बढ़ाकर 230 रुपये प्रति टन करने के लिए एक महीने का समय मांगा है। उन्होंने खदान गेट से हाथी चौक निकट सात किलोमीटर कच्ची सड़क, गुवा रेलवे स्टेशन से रेलवे साइडिग तक एक किलोमीटर कच्ची सड़क और बड़ाजामदा-भट्टीसाई मुख्य सड़क से रेलवे साइडिग तक 700 मीटर कच्ची सड़क की मरम्मत भी सालों भर करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा बहाल करने का भरोसा भी दिलासा दिया है। त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों में किरीबुरू इंस्पेक्टर बीरेंद्र एक्का, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट कंपनी से हेड लॉजिस्टिक हेमंत कुमार पंडा और बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन अध्यक्ष अरविद चौरासिया, उमाशंकर निषाद, रिम बहादुर, चितरंजन प्रधान, अतुल मिश्रा, अनिल चौरासिया, अशोक दास, रामानुज शर्मा आदि मौजूद थे। वार्ता में बीटी ट्रांसपोर्ट के मंगल गिलुवा, पीटी ट्रांसपोर्ट के बुधराम पुरती, मधु इंटरप्राइजेज के विनय गुप्ता व आइएसएस ट्रांसपोर्ट के राजू चौधरी भी पहुंचे हुए थे।

chat bot
आपका साथी