अधूरा पड़ा पीसीसी आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी

एनएच-75 से आहार बांध होते हुए 2000 फीट पीसीसी निर्माण कार्य तीन महीने पहले से शुरू किया गया लेकिन पीसीसी निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। सड़क पर बोल्डर व पत्थर बिछा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 08:12 PM (IST)
अधूरा पड़ा पीसीसी आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी
अधूरा पड़ा पीसीसी आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी

संवाद सूत्र, बंदगांव : एनएच-75 से आहार बांध होते हुए 2000 फीट पीसीसी निर्माण कार्य तीन महीने पहले से शुरू किया गया, लेकिन पीसीसी निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। सड़क पर बोल्डर व पत्थर बिछा दिया गया है। लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है, न साइकिल जा रही है, न बाइक जा रही है। पैदल भी जाना काफी मुश्किल हो रहा है। इस क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्व जांताल पूजा में लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। फिर भी निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा रहा है। जब खेत में धान तैयार हो जाएंगे, तो उस फसल को बैलगाड़ी में या ट्रैक्टर में लाना किसानों को असुविधा हो जाएगी। ठेकेदार द्वारा बताया गया कि आगे भी कुछ काम चल रहा है। इसी के लिए काम करने में देरी हुई है। बहुत जल्द इस काम को शुरू कर खत्म कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी