पहले मुकाबले में झीलरुवां ने डालैकेला को हराया

गोईलकेरा प्रखंड के डालैकेला मैदान में शनिवार को दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:38 PM (IST)
पहले मुकाबले में झीलरुवां ने डालैकेला को हराया
पहले मुकाबले में झीलरुवां ने डालैकेला को हराया

संसू, गोईलकेरा : गोईलकेरा प्रखंड के डालैकेला मैदान में शनिवार को दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। अतिथियों में मुखिया केदारनाथ नायक, जाने माने एथलीट और झारखंड एथलेटिक्स एसोशिएशन के संयुक्त सचिव अजय कुमार नायक, अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर कुंदन गोप, भूपिदर सिंह, ताइक्वांडो खिलाड़ी बासुदेव लकड़ा ने फीता काटकर संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मैदान में राष्ट्र गान के बाद हैप्पी ब्रदर्स झीलरुवां और नवयुवक संघ डालैकेला के बीच पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें झीलरुवां की टीम विजयी रही। नवयुवक संघ खेल समिति डालैकेला द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले मैच की विजेता टीम को झारखंड राज्य खाद्य वितरण निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक हरेकृष्ण नायक द्वारा फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया।टूर्नामेंट में 32 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता टीम को 20 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी, उपविजेता को 15 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी के अलावा तीसरी और चौथी नम्बर की टीमों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। कोरोना संक्रमण के कारण लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट को लेकर फुटबॉल प्रेमियों में काफी उत्साह है।

chat bot
आपका साथी