रूक नहीं रही बालू की अवैध तस्करी

प्रखंड के कोयल नदी के विभिन्न अवैध बालू घाटों से दिन-रात अवैध बालू का उठाव जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:17 PM (IST)
रूक नहीं रही बालू की अवैध तस्करी
रूक नहीं रही बालू की अवैध तस्करी

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : प्रखंड के कोयल नदी के विभिन्न अवैध बालू घाटों से दिन-रात अवैध बालू का उठाव जारी है। खनन विभाग की ओर से समुचित कार्रवाई के अभाव में यहां के विभिन्न घाटों से रोजाना 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों, डंपरों व हाइवा में बालू लादकर मनोहरपुर के अलावा जिले के विभिन्न इलाकों में भेजा जा रहा है। इस कार्य में मनोहरपुर के कई लोगों के अलावा जेराइकेला व दूसरे स्थानों के अवैध बालू कारोबारी सक्रिय हैं। मालूम हो कि यहां के गोपीपुर, तिरला, तरतरा, विपलकुदर, अभयपुर, सिमिरता, डोमलाई, ईचापीड, ढीपा, कुड़ना आदि नदी घाटों से बालू का अवैध उठाव अवैध बालू कारोबारी कर रहे हैं और सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं। बालू को ट्रैक्टर, डंपर, हाइवा आदि वाहनों में लादकर उसे ढंक कर गंतव्य को भेजा जा रहा है। बड़ी बात तो यह है कि इनमें से कई ट्रैक्टर तो कृषि कार्य वाले हैं और इन वाहनों में से कई के पास तो वाहन के कागजात भी नहीं होते हैं। मालूम हो कि खनन विभाग द्वारा गोइलकेरा थाना क्षेत्र में बड़ी-बड़ी कार्रवाइयां तो हुई, परंतु मनोहरपुर में विभाग की ओर से किसी तरह की कार्रवाई का न होना कई सवालों को जन्म देता है।

chat bot
आपका साथी