44 किसानों का केसीसी ऋण स्वीकृत, शेष ने जताया रोष

शनिवार को कुमारडुंगी के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक व झारखंड यूनियन बैंक में केसीसी ऋण को लेकर शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 12:22 AM (IST)
44 किसानों का केसीसी ऋण स्वीकृत, शेष ने जताया रोष
44 किसानों का केसीसी ऋण स्वीकृत, शेष ने जताया रोष

संसू, कुमारडुंगी : शनिवार को कुमारडुंगी के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक व झारखंड यूनियन बैंक में केसीसी ऋण को लेकर शिविर लगाया गया। इसमें झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 200 लाभुकों में से 30 लाभुक के बीच 15 लाख रुपये ऋण स्वीकृत किया गया। इसमें चार ऋणधारकों को नवीनीकरण किया गया जबकि बाकी बचे 170 लाभुकों का अगले चरण में ऋण स्वीकृति देने का आश्वासन दिया गया। वहीं, झारखंड यूनियन बैंक में 94 लाभुकों में से 14 लाभुकों के बीच 2 लाख 80 हजार का ऋण स्वीकृत किया गया। इसमें सात ऋणधारक का नवीनीकरण किया गया। इसी के साथ शनिवार के दिन कुल 44 किसानों के बीच 17 लाख 80 हजार का ऋण वितरण किया गया। शिविर में मात्र 44 किसानों का केसीसी ऋण स्वीकृति होने से शिविर में आए सैकड़ों किसानों में रोष है। उनका कहना है कि जब 44 लोगों का केसीसी ऋण स्वीकृत करना था तो शिविर में अन्य किसानों को क्यों बुलाया गया। काम के समय में केसीसी ऋण नहीं मिलेगा तो ऋण लेकर क्या करेंगे। बैंक अपने नजदीकी लोगों का चुनाव कर ऋण दे रहा है।

-----------

बैंकों में लगे केसीसी ऋण शिविर में 190 आवेदन स्वीकृत

जैंतगढ़ : कृषि ऋण योजना के तहत शनिवार को जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत 10 बैंकों में शिविर लगाया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान लाभुक कृषि ऋण के लिए 190 आवेदन स्वीकृत किये गए । शिविर में सहयोग के लिए ब्लॉक के प्रतिनियुक्त कर्मी जनसेवक, बीटीएम, एटीएम तथा कृषक मित्र मौजूद रहे। बैंक ऑ़फ इंडिया जगन्नाथपुर में 25, बैंक ऑ़फ बड़ौदा जगन्नाथपुर 4 आवेदन, स्टेट बैंक ऑ़फ इंडिया जगन्नाथपुर में 4 आवेदन, कॉपरेटिव बैंक जगन्नाथपुर, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक जगन्नाथपुर में 3 आवेदन, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक डांगोवापोसी में 2 आवेदन, केनरा बैंक डीपीएस में 12 आवेदन स्वीकृत और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक जैंतगढ़ 30 आवेदन स्वीकृत किये गये। वहीं, केनरा बैंक मालुका में 10 एवं बैंक ऑफ इंडिया जैंतगढ़ में 100 आवेदन स्वीकृत किये गये।

chat bot
आपका साथी