17 से 26 जून तक चलेगी हावड़ा साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे ने 17 से 26 जून तक हावड़ा साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को चक्रधरपुर रेल मंडल होते हुए चलाने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:58 PM (IST)
17 से 26 जून तक चलेगी हावड़ा साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
17 से 26 जून तक चलेगी हावड़ा साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने 17 से 26 जून तक हावड़ा साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को चक्रधरपुर रेल मंडल होते हुए चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 02594 व 02593 हावड़ा साईंनगर शिरडी स्पेशल ट्रेन को चलाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02594 हावड़ा साईंनगर शिरडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17 व 24 जून को हावड़ा स्टेशन से दोपहर 02:35 बजे खुलेगी और साईंनगर शिरडी अगले दिन शाम 07:10 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02593 साईंनगर शिरडी हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 19 व 26 जून को साईंनगर शिरडी स्टेशन से दोपहर 02:10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन हावड़ा शाम 07:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक एसी टू टियर, दो एसी थ्री टियर, आठ स्लीपर क्लास और पांच जनरल सेकेंड क्लास लगे होंगे।

इन स्टेशनों में दिया गया ठहराव : हावड़ा, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला, भूसावल, मनमाड , कोपरगांव, साईनगर शिरडी स्टेशन में ठहराव होगा।

----------------

14 जून से नहीं चलेगी हावड़ा बड़बील स्पेशल ट्रेन : सीनियर डीसीएम

जागरण संवाददाता,चक्रधरपुर : 14 जून से ट्रेन नंबर 02021/02022 हावड़ा बड़बिल स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं होगा। इस संबध में चक्रधरपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सह सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया कि सोशल मीडिया में हावड़ा बड़बिल एक्सप्रेस को 14 जून से चलाने की खबर वायरल हो गई है। यह फेक न्यूज है। किसी ने सोशल मीडिया में साउथ ईस्टन रेलवे के प्रिसपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर गार्डेनरीच कोलकाता के नाम का एक आदेश पत्र 11 जून को जारी कर उसमें लिखा है कि 14 जून से ट्रेन नंबर 02021/02022 हावड़ा बड़बिल हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह पुरी तरह गलत खबर है। रेलवे ट्रेन चलाने का प्रेस रिलीज साउथ ईस्टन रेलवे के बेबसाइट में जारी करता है। साथ ही ट्रेन चलने की सूचना रेलवे की ओर से समाचार पत्र के संवाददाताओं को दिया जाता है। सीनियर डीसीएम ने लोगों से अपील किया कि फेक न्यूज से बचे।

chat bot
आपका साथी