हो महासभा के संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि

सोमवार को चक्रधरपुर के मानकी मुंडा सभागार में आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक सह अध्यक्ष स्व. सागु समद का जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:15 AM (IST)
हो महासभा के संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि
हो महासभा के संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : सोमवार को चक्रधरपुर के मानकी मुंडा सभागार में आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक सह अध्यक्ष स्व. सागु समद का जयंती मनाई गई। मौके पर हो समाज के सचिव मथुरा गागराई ने कहा कि सागु समद के आदिवासी समाज संगठित करने की महान सोच को समाज के सभी वर्ग तक पहुंचाने, उसे पूरा करने, हो समाज के रीति-रिवाजों और वारंग क्षिति लिपि के प्रति जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। जबतक आदिवासी समाज हर तरह से जागरूक नहीं होगा, तबतक समाज की उन्नति नहीं हो सकती है। इस अवसर पर समाज के संस्थापक की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय महासचिव नीतिमा जोंको, सदस्य श्रीराम समद, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा, सचिव मथुरा गागराई, पालो समद, चांदमनी डांगिल, गणेश दोंगो, दोराई हासदा, सत्यजीत हेम्ब्रोम, सुशील समद, कांग्रेस नेत विजय समद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी