पोषण वाटिका स्थापना के लिए 63 सेविकाओं को केविके ने किया प्रशिक्षित

कृषि विज्ञान केंद्र जगन्नाथपुर में गुरुवार को प्रखंड के 63 आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण खाद्य और पोषण वाटिका की स्थापना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:02 PM (IST)
पोषण वाटिका स्थापना के लिए 63 सेविकाओं को केविके ने किया प्रशिक्षित
पोषण वाटिका स्थापना के लिए 63 सेविकाओं को केविके ने किया प्रशिक्षित

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : कृषि विज्ञान केंद्र जगन्नाथपुर में गुरुवार को प्रखंड के 63 आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण खाद्य और पोषण वाटिका की स्थापना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण में बच्चों और महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए ताजा साग-सब्जी व फल का सेवन करने और पोषण वाटिका में इसका उत्पादन करने की जानकारी केविके के उद्यान वैज्ञानिक मो. नसीम द्वारा दी गई। वहीं प्रशिक्षण में गृह विज्ञान वैज्ञानिक अंजलि मिश्र द्वारा संतुलित भोजन व पोषण आहार के बारे में सेविकाओं को टिप्स दिए गए। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को संतुलित बनाए रखने के लिए संतुलित भोजन काफी जरूरी है। जिसमें पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। प्रशिक्षण समापन के दौरान सेविकाओं को उन्नत किस्म में सब्जी बीज, पपीता, आम आदि का पौधा दिया गया। मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुरुची प्रसाद, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. प्रमोद कुमार, वैज्ञानिक प्रसार शिक्षा डॉ. सनत कुमार सवैंया, पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार सारथी सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी