सदर सीएचसी सह कुपोषण उपचार केंद्र के प्रभारी डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम हुए कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता चाईबासा कोरोना संक्रमण की चपेट में सदर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:18 AM (IST)
सदर सीएचसी सह कुपोषण उपचार केंद्र के प्रभारी डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम हुए कोरोना संक्रमित
सदर सीएचसी सह कुपोषण उपचार केंद्र के प्रभारी डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम हुए कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, चाईबासा : कोरोना संक्रमण की चपेट में सदर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह चाईबासा कुपोषण उपचार केंद्र के प्रभारी डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम भी आ गए हैं। गुरुवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रभारी चिकित्सक का एक चालक भी पॉजिटिव पाया गया है। प्रभारी चिकित्सक सदर अस्पताल कैंपस के ही डॉक्टर्स क्वार्टर में रहते हैं। वे कोविड-19 को देखते हुए पिछले कई दिन से अपने घर नहीं जा रहे थे। वह कई विभाग के प्रभार में भी थे। इनके पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी अस्पताल के किसी भी हिस्से को सील नहीं किया गया है। ना ही विधिवत कैंपस तक को सैनिटाइज किया गया है। प्रभारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कुपोषण उपचार केंद्र तक को सील नहीं किया गया है। कुपोषण उपचार केंद्र के समीप जिले का कोविड-19 कंट्रोल रूम है उसे भी सील नहीं किया गया है जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। कुपोषण उपचार केंद्र के प्रभारी होने के कारण डॉ. हेंब्रम अपना चैंबर वहीं बनाए हुए थे। अगर पॉजिटिव होते हुए उन्होंने बच्चों की जांच की है तो बीमार बच्चों के संक्रमित होने पर खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा। डॉक्टर हेंब्रम जिला कोविड अस्पताल के नोडल पदाधिकारी भी हैं वह हमेशा कोविड-19 अस्पताल पहुंचकर मरीजों की जांच करते थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच करने में लगी हुई है।

----------

गुरुवार को जिले में मिले 24 कोरोना संक्रमित

- पश्चिम सिंहभूम जिले में गुरुवार को 24 संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई। जिसमें चार मंझारी, चार चक्रधरपुर, एक झींकपानी, दो सदर अस्पताल के चिकित्सक और चालक के साथ पुलिस लाइन के 13 जवान शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी