दो दिन में छह संक्रमित होने पर भद्रासाही सरपंच ने लागू की शटडाउन

महामारी कोरोना की संख्या में लगातार वृद्धि होने से क्षेत्र में शटडाउन लागू होने से स्थानीय लोगों में विभिन्न प्रकार का संकट गहराता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:17 AM (IST)
दो दिन में छह संक्रमित होने पर भद्रासाही सरपंच ने लागू की शटडाउन
दो दिन में छह संक्रमित होने पर भद्रासाही सरपंच ने लागू की शटडाउन

संसू, बड़बिल : महामारी कोरोना की संख्या में लगातार वृद्धि होने से क्षेत्र में शटडाउन लागू होने से स्थानीय लोगों में विभिन्न प्रकार का संकट गहराता जा रहा है। दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कहीं-कहीं सख्ती से पेश आते दिख रहा हैं। सोमवार सुबह जिला प्रशासन की ओर से जारी कोविड-19 अपडेट के क्रम में पिछले 24 घंटों में क्योंझर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 बताई गई थी जिनमें पांच को सहरपड़ा और पटना प्रखंड के टीएमसी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था और एक सदर प्रखंड के तहत होम क्वारंटाइन किया था। इसके अतिरिक्त बड़बिल नगरपालिका के तहत 17 (12 बड़बिल नगर और 5 भद्रा साही पंचायत) नए संक्रमित होने की सूचना मिली है और उक्त सभी पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। गत शनिवार को भद्रासाही में एक कोरोना पॉजिटिव और सोमवार सुबह भद्रासाही पंचायत में पांच नए मरीज की पुष्टि होने के बाद भद्रासाही सरपंच कस्तूरी ओराम ने सतर्कता बरतते हुए प्रशासन की मदद से पूरे पंचायत में आगामी 20 जुलाई तक के लिए शटडाउन लागू कराया है। बड़बिल-भद्रासाही में शटडाउन लागू होने के बाद पूरी तरह से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।

chat bot
आपका साथी