एंबुलेंस में ही आधा घंटा तड़पने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत

चाईबासा में सदर अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। शनिवार की सुबह महुलसाई की कोरोना संक्रमित महिला की अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई। महिला कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 01:10 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:10 AM (IST)
एंबुलेंस में ही आधा घंटा तड़पने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत
एंबुलेंस में ही आधा घंटा तड़पने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत

चाईबासा। चाईबासा में सदर अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। शनिवार की सुबह महुलसाई की कोरोना संक्रमित महिला की अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई। महिला कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुई थी। शनिवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसके परिवार वाले एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। सुबह के वक्त अस्पताल परिसर में कोई मौजूद नहीं था। उसके परिवार वालों ने अस्पताल वालों से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उस दौरान एक स्वास्थ्य कर्मी को छोड़कर वहां कोई नहीं था। परिवार वालों ने अस्पताल में एडमिट कराने के लिए लगभग 30 मिनट से अधिक समय तक महिला को एंबुलेंस में ही रखा। एंबुलेंस से उतारने वाला कोई नहीं होने के कारण उसने एंबुलेंस में ही तड़पकर दम तोड़ दिया। इस महिला की मौत ने कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए रोस्टरवार स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों की तैनाती रहनी चाहिए लेकिन सुबह 9.30 बजे अस्पताल में कोई नहीं मिला। आखिरकार महिला को क्यों नहीं समय रहते अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा सका, इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से एक महिला की सुबह मौत हुई है। एक स्टाफ मौजूद रहने के कारण वह एंबुलेंस से बीमार महिला को नहीं उतार पाया। इसके कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। वहां किसकी ड्यूटी थी, इसकी जांच की जा रही है। यहां बता दें कि पिछले 10 दिनों में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत जिला में हो चुकी है। वहीं, साल भर में मौत का यह आंकड़ा 44 पर पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी