मंत्री जोबा माझी से गुहार लगाने पहुंचे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक

नियोजन नीति रद होने के बाद नौकरी को लेकर संशय से घिरे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों ने गुरुवार को समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा माझी से पंप रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान नवनियुक्त शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए नौकरी बचाने की गुहार लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
मंत्री जोबा माझी से गुहार लगाने पहुंचे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक
मंत्री जोबा माझी से गुहार लगाने पहुंचे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : नियोजन नीति रद होने के बाद नौकरी को लेकर संशय से घिरे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों ने गुरुवार को समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा माझी से पंप रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान नवनियुक्त शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए नौकरी बचाने की गुहार लगाई। शिक्षकों ने विधायक से कहा कि नियुक्ति को लेकर हमारी तरफ से किसी प्रकार की चूक नहीं की गई है। सरकार के विज्ञापन के बाद उन्होंने बहाली के लिए आवेदन किया। इस दौरान सालों तैयारी के बाद परीक्षा दी, मेरिट में आने के बाद नियुक्ति हुई। इसके बाद नियोजन नीति में त्रुटि को लेकर न्यायालय का जो भी निर्णय आया है उसमें शिक्षकों की कही कोई गलती नहीं है। शिक्षकों ने कहा कि कई ऐसे लोग है जो दूसरी सरकारी नौकरी छोड़कर इस सेवा में आए है। ऐसे में उनकी नौकरी चली जाती है तो आत्महत्या के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचेगा। शिक्षकों की बातों को सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले में बेहद गंभीर है। मानसून सत्र के अंतिम दिन इसी मुद्दे पर चर्चा हुई। स्वयं मुख्यमंत्री मामले को लेकर गंभीर है। इसके बाद सीएम ने बयान भी दिया है शिक्षकों की नौकरी बचाने के लिए प्रयास करेंगे। मंत्री ने कहा इस विकट घड़ी में सरकार आपके साथ है। जल्द ही कोई रास्ता निकाला जाएगा। मंत्री से मिलने वालों में पंकज प्रधान, राजन, अल्पना कुमारी, मोहन कुमार, रश्मि रेखा महतो, अंजू कुकंल, सीमा कुमारी, सूचित्रा कपूर आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी