गोडसे के नाम चौक बना सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

जागरण संवाददाता चक्रधरपुर चक्रधरपुर में नाथूराम गोडसे चौक बनाने की पहल पर पोड़ाहाट अनुमंडल में धार्मिक और आपसी भाईचारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 12:45 AM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:41 AM (IST)
गोडसे के नाम चौक बना सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
गोडसे के नाम चौक बना सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में नाथूराम गोडसे चौक बनाने की पहल पर पोड़ाहाट अनुमंडल में धार्मिक और आपसी भाईचारा, सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। सभी जानते हैं कि 30 जनवरी 1948 को गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह पंजाब के अंबाला जेल में रहे और उन्हें फांसी की सजा दी गई। उनके नाम पर चक्रधरपुर में चौक का नामकरण करना देश में धार्मिक समन्वय को बिगाड़ने की कोशिश करना है। जबकि भारत एक समाजवादी एवं पंथनिरपेक्ष देश है। यह बात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सन्नी सिकू ने कही। मंगलवार शाम को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि गोडसे को महिमा मंडित करना अनुचित है। पोड़ाहाट अनुमंडल में बेहतर धार्मिक और आपसी समन्वय है। इसे यूं की बनाए रखने की पहल हो, न कि इस विषाक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन की मामले में की गई कार्रवाई के बाबत कहा कि इस पर और सख्त एवं न्यायसंगत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान इंटक जिलाध्यक्ष राहुल आदित्य, गोविद महतो, रमेश ठाकुर, नारायण सिंह पुरती, सोनू, महेंद्र जामुदा, मंगल सरदार, मुनीराम सांडिल, सेलाय मुण्डा, मोरन सिंह सिजुई आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी