टिकरचांपी में बच्चों के लिए खुलेगी निश्शुल्क लाइब्रेरी सह कोचिग सेंटर

चक्रधरपुर नगर से सटे टिकरचांपी गांव में बच्चों के लिए निश्शुल्क पुस्तकालय सह कोचिंग सेंटर का संचालन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:16 AM (IST)
टिकरचांपी में बच्चों के लिए खुलेगी निश्शुल्क लाइब्रेरी सह कोचिग सेंटर
टिकरचांपी में बच्चों के लिए खुलेगी निश्शुल्क लाइब्रेरी सह कोचिग सेंटर

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर से सटे टिकरचांपी गांव में बच्चों के लिए निश्शुल्क पुस्तकालय सह कोचिंग सेंटर का संचालन किया जाएगा। इसे लेकर रविवार को गांव में ग्राम मुंडा सेलाय बोदरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने शारीरिक दूरी एवं कोरोना को लेकर जारी निर्देशोों का पालन करते हुए बैठक की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव के बंद पड़े विद्यालय में निश्शुल्क पुस्तकालय सह कोचिंग सेंटर का संचालन किया जाएगा। इसकी अनुमति के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चक्रधरपुर, आरडीडीई, डीईओ को पत्र लिखा जाएगा। बैठक में स्कूल भवन की मरम्मत कराने, संचालन समिति का गठन करने, आदिवासी महापुरुष के नाम पर पुस्तकालय का नामकरण करने का प्रस्ताव रखा गया। लाइब्रेरी संचालन हेतु कोष सृजन और संचालन समिति का गठन 30 सितंबर की बैठक में किया जाएगा। बैठक में ग्रामीण विनोद मिज, अमेरिका मिज, सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल बांकिरा, मनोहर सामड, सत्यजीत हेंब्रम, मार्शल बोदरा, रविन्द्र गिलुवा, मथुरा गगराई, मदन बोदरा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी