अवैध संबंध से भड़के पति ने तीन रिश्तेदारों के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के खड़बंध गांव में पेड़ से बांधकर एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने से जुड़े हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही उदभेदन कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:55 PM (IST)
अवैध संबंध से भड़के पति ने तीन रिश्तेदारों के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट
अवैध संबंध से भड़के पति ने तीन रिश्तेदारों के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

संवाद सूत्र, कुमारडुंगी : पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के खड़बंध गांव में पेड़ से बांधकर एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने से जुड़े हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही उदभेदन कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध रखने के कारण ही उक्त युवक की हत्या की गई थी। जगन्नाथपुर डीएसपी प्रदीप उरांव ने बताया कि बाटे गोप उर्फ गुरे गोप की हत्या अवैध संबंध को लेकर महिला के परिवार वालों ने ही मिलकर गुरुवार को कर दी थी। कुमारडुंगी थाना प्रभारी अंकिता सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल अनुसंधान कर महिला के पति विष्णु पिगुवा, अर्जुन उर्फ कार्बन पिगुवा व बोनता बारी समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। चारों रिश्तेदारों ने हत्या में शामिल होने की बात को स्वीकार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल लाठी व रस्सी पुलिस ने बरामद कर चारों को न्यायालय में पेश किया। वहां से तीन को चाईबासा मंडल कारा भेजा गया जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। थाना प्रभारी ने मृतक गुरा खंडाईत के परिजनों को बुलाकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया गया। डीएसपी ने कहा कि मृतक की मां मिरी गोप के बयान पर कुमारडुंगी थाना में मामला दर्ज कराया गया था। गिरफ्तारी दल में कुमारडुंगी थाना प्रभारी अंकिता सिंह, टींकू कुमार सिंह, राकेश कुमार, प्रकाश कुमार, जयराम प्रसाद, मनोज कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे। क्या था हत्या करने का मुख्य कारण

कुमारडुंगी थाना अंतर्गत खड़बंध गांव के कुदासाई टोला निवासी विष्णु पिगुवा की पत्नी का पिछले कुछ वर्षों से गांव के गुरे गोप के साथ अवैध संबंध था। विष्णु को इस संबंध के बारे में काफी पहले से मालूम था। उसने पत्नी को कई बार समझाया। गांव वालों ने भी अवैध संबंध के मामले को लेकर गांव में बैठक बुलाई थी। कई दफा मना करने के बाद भी महिला व गुरे का संबंध नहीं टूटा। दोनों रात के अंधेरे में मिलते थे। बुधवार को भी दोनों जंगल में मिले। इसी दौरान विष्णु ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। उस समय वहां से किसी तरह से गुरे भाग निकला। पत्नी को रात में ससुराल पहुंचाकर विष्णु व कुछ अन्य युवक गुरे के घर गए। उसे रस्सी से बांधकर विष्णु पिगुवा के घर लाया गया। वहां गुरे को एक पेड़ में बांधकर लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या कर दी। बैल चरवाह था गुरे गोप

- गुरे गोप गांव का बैल चरवाह था। उसकी पत्नी की 2018 में मृत्यु होने के बाद वो अपने दो बच्चों के साथ रहता था। गांव में बैल चरवाह बनकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। इसी क्रम में गांव की महिला से मुलाकात हुई। दोनों भाभी-देवर का मजाक करते हुए एक-दूसरे से अवैध संबंध में बंध गए।

chat bot
आपका साथी