वन विभाग ने पकड़ी लाखों की लकड़ी, तीन गिरफ्तार

पोड़ाहाट अनुमंडल के सोंगरा वन क्षेत्र विभाग की टीम ने बुधवार देर रात छापेमारी कर बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र के हेस्साडीह के पास से ट्रक समेत अवैध साल की लकड़ी जब्त की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:33 PM (IST)
वन विभाग ने पकड़ी लाखों की लकड़ी, तीन गिरफ्तार
वन विभाग ने पकड़ी लाखों की लकड़ी, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : पोड़ाहाट अनुमंडल के सोंगरा वन क्षेत्र विभाग की टीम ने बुधवार देर रात छापेमारी कर बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र के हेस्साडीह के पास से ट्रक समेत अवैध साल की लकड़ी जब्त की। वहीं ट्रक व लकड़ी के साथ तीन लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें अवैध लकड़ी कारोबारी तमाड़ निवासी प्रकाश कुमार, बोकारो निवासी सिकंदर कुमार यादव व रनिया निवासी राहुल भुईयां शामिल हैं। तीनों को पकड़कर चक्रधरपुर के वन विभाग कार्यालय लाया गया, जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सोंगरा वन क्षेत्र के अधिकारियों ने टीम गठित की। बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र में बुधवार रात लगभग तीन बजे ट्रक पर लादकर जब लकड़ी ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वन विभाग व टेबो पुलिस की टीम ने धावा बोल दिया और ट्रक समेत लकड़ी व तीनों लोगों को पकड़ा। इसके बाद ट्रक समेत लकड़ी व तीनों व्यक्ति को चक्रधरपुर वन विभाग कार्यालय लाया गया। टीम में वन क्षेत्र पदाधिकारी बन्ने उरांव, वन परिषद् पदाधिकारी गुंदी मुर्मू, टेबो थाना प्रभारी बुधराम उरांव के अलावा वन विभाग के कर्मचारी व टेबो पुलिस के जवान शामिल रहे। जब्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग नौ लाख रुपये

छापेमारी के दौरान जब्त किए गए 62 बोटा साल की लकड़ी की अनुमानित लागत लगभग नौ लाख रुपये है। बताया जाता है कि बंदगांव के हेस्साडीह से ट्रक पर लकड़ी रांची होते हुए पटना ले जाया जाना था। लेकिन वन विभाग ने इसपर पानी फेर दिया। यह विभाग की सफलता है। जंगल कटाई पर पाबंदी है। बावजूद लकड़ी माफिया इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर अन्य लकड़ी माफियाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है।

-बन्ने उरांव, सोंगरा वन क्षेत्र पदाधिकारी।

chat bot
आपका साथी