शारीरिक दूरी के लिए बंद कराना पड़ा बाजार

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए अब सोनुवा में प्रशासन को साप्ताहिक हाट के दिन बाजार की सभी दुकानों को बंद कराना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:23 AM (IST)
शारीरिक दूरी के लिए बंद कराना पड़ा बाजार
शारीरिक दूरी के लिए बंद कराना पड़ा बाजार

संवाद सूत्र, सोनुवा : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए अब सोनुवा में प्रशासन को साप्ताहिक हाट के दिन बाजार की सभी दुकानों को बंद कराना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले सोनुवा बाजार में साप्ताहिक हाट के दिन गुरुवार को लोगों की भीड़ जमा हो जा रही थी। जिसमें शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। इसको लेकर प्रशासन ने साप्ताहिक हाट के दिन बाजार की सभी दुकानों को बंद कराने का निर्णय लिया। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा बाजार के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की गई थी। जिसके बाद पिछले सप्ताह भी साप्ताहिक हाट के दिन गुरुवार को बाजार की सभी दुकानें बंद रही। इस सप्ताह भी गुरुवार को सोनुवा बाजार की सभी दुकानें बंद रही। बाजार क्षेत्र में सब्जी और फल की दुकानें भी नहीं लगी। सब्जी बेचने वालों ने सोनुवा बाजार क्षेत्र के बाहर चौक-चौराहों में अपनी सब्जी बेची।

chat bot
आपका साथी