वाट्सएप पर बेटे का शव देख पिता को आया अटैक, मौत

मोबाइल फोन के वाट्सएप पर जवान बेटे की मौत की खबर के साथ आई शव की फोटो देखकर एक पिता को इतना गहरा धक्का लगा कि उसे दिल का दौरा पड़ गया और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:06 PM (IST)
वाट्सएप पर बेटे का शव देख पिता को आया अटैक, मौत
वाट्सएप पर बेटे का शव देख पिता को आया अटैक, मौत

संवाद सूत्र, कुमारडुंगी : मोबाइल फोन के वाट्सएप पर जवान बेटे की मौत की खबर के साथ आई शव की फोटो देखकर एक पिता को इतना गहरा धक्का लगा कि उसे दिल का दौरा पड़ गया और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी प्रखंड के अंधारी पंचायत अंतर्गत बागदर गांव में बुधवार को घटी है। एक दिन के अंतराल पर एक ही परिवार में पहले पुत्र और फिर पिता की मौत हो जाने से पूरा गांव शोक में डूब गया है। गांव के लोगों ने बताया कि 54 वर्षीय घोनो पान का 30 वर्षीय बेटा हरीश पान एक माह पहले तमिलनाडु में काम करने गया था। 10 मई को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। साथ में काम करने वाले साथियों ने उसे तमिलनाडु के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान 11 मई को उसकी मौत हो गई। तमिलनाडु में लॉकडाउन की वजह से हरीश के शव को गांव लाना संभव नहीं था। इस वजह से हरीश का अंतिम संस्कार वहीं पर कर दिया गया। बुधवार की सुबह हरीश के साथियों ने उसके घर पर फोन कर इस बात की जानकारी दी। इसके बाद हरीश के शव की फोटो वाट्सएप पर भेज दी। मृत बेटे के शव को फोन पर देखकर पिता को सदमा लग गया और अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। घोनो पान के चार बेटे व एक बेटी हैं। हरीश सबसे बड़ा था। सालभर पहले उसकी शादी हुई थी। एक माह पहले ही तमिलनाडु में मैजिस्ट होंडा कंपनी (होसुर) में नौकरी मिली थी। बताया जा रहा है कि खून की कमी के कारण हरीश की तबीयत बिगड़ी थी। हरीश के साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले के 13 लोग तमिलनाडु गए थे। हरीश की मौत से सभी डरे हुए हैं। जिसमें से आठ लोग वापस पश्चिमी सिंहभूम आने की तैयारी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी