हावड़ा की जगह शालीमार स्टेशन से खुलेगी आठ जोड़ी ट्रेने

दक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ जोड़ी ट्रेनों को हावड़ा स्टेशन की जगह शालीमार स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया है। आठ जोड़ी ट्रेनों में से तीन जोड़ी ट्रेने चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए चलती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:47 PM (IST)
हावड़ा की जगह शालीमार स्टेशन से खुलेगी आठ जोड़ी ट्रेने
हावड़ा की जगह शालीमार स्टेशन से खुलेगी आठ जोड़ी ट्रेने

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ जोड़ी ट्रेनों को हावड़ा स्टेशन की जगह शालीमार स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया है। आठ जोड़ी ट्रेनों में से तीन जोड़ी ट्रेने चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए चलती है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोटेशन मैनेजर आशीष भाटिया ने आदेश पत्र जारी किया है। 4 नवंबर से एलटीटी हावड़ा स्पेशल ट्रेन हावड़ा की जगह शालीमार स्टेशन से खुलेगी। 13 जनवरी 2022 से हावड़ा पोरबंदर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शालीमार स्टेशन से खुलेगी तथा 18 जनवरी 2022 से हावड़ा ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शालीमार स्टेशन से सब दिनों के लिए खुलेगी शालीमार स्टेशन से खुलेगी ये ट्रेने :

: ट्रेन नंबर 02102 अप शालीमार एलटीटी स्पेशल शालीमार स्टेशन से रात 09:05 बजे प्रस्थान करेगी और रात 09:20 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02101 डाउन एलटीटीशालीमार स्पेशल अहले सुबह 02:55 बजे संतरागाछी पहुंचेगी और हावड़ा के बजाय 03:20 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी।

: ट्रेन नंबर 09206 अप शालीमार पोरबंदर स्पेशल शालीमार स्टेशन से रात 09:05 बजे प्रस्थान करेगी और रात 09:15 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन नंबर 09205 डाउन पोरबंदर शालीमार स्पेशल अहले सुबह 02:55 बजे संतरागाछी पहुंचेगी और हावड़ा के बजाय 03:20 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी।

: ट्रेन नंबर 02906 अप शालीमार ओखा स्पेशल शालीमार स्टेशन से रात 09:05 बजे प्रस्थान करेगी और रात 09:15 बजे संतरागाछी से निकलेगी। वहीं ट्रेन 02905 डाउन ओखा शालीमार स्पेशल 02:55 बजे संतरागाछी पहुंचेगी और हावड़ा के बजाय 03:20 बजे शालीमार में समाप्त होगी।

: ट्रेन नंबर 08047 व 08048 हावड़ा-वास्को डी गामा स्पेशल 1 जनवरी 2022 से शालीमार स्टेशन से खुलेगी।

: ट्रेन नंबर 08645 व 08646 हावड़ा-हैदराबाद स्पेशल 2 जनवरी से शालीमार स्टेशन से खुलेगी।

: ट्रेन नंबर 02543 व 02544 हावड़ा-चेन्नई स्पेशल 14 जनवरी से शालीमार स्टेशन से खुलेगी।

: ट्रेन नंबर 02087 व 02088 हावड़ा-पुरी स्पेशल 14 जनवरी से शालीमार स्टेशन से खुलेगी।

: ट्रेन नंबर 08409 व 08410 हावड़ा-पुरी स्पेशल 15 जनवरी से शालीमार स्टेशन से खुलेगी।

chat bot
आपका साथी