शिक्षक-शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आज से

सदर प्रखंड के मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय तरुण शिक्षा कार्यक्रम-उड़ान का प्रशिक्षण सोमवार से आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:42 PM (IST)
शिक्षक-शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आज से
शिक्षक-शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आज से

जासं, चाईबासा : सदर प्रखंड के मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का तीन दिवसीय गैर आवासीय तरुण शिक्षा कार्यक्रम-उड़ान का प्रशिक्षण सोमवार से आयोजित किया जाएगा। इस निमित शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी के आदेश पर सदर प्रखंड के बीईईओ नागेश्वर सिंह ने प्रशिक्षण हेतु प्रतिनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची जारी की है। इसमें इग्नेश कंडुलना, जया विश्वकर्मा, शांति किरण किडो, अनुजा रानी कोंगारी, नीलिमा जसिता कंडुलना, पूनम सिकू, कुमकुम सिन्हा, सुरेश प्रसाद सुरीन, मुक्ति रानी सावैयां, सरोज देवगम, पौलिना टोप्पो, जयंती देवगम, अलका किरण, किरण गुड़िया, जश्मि कुमारी, किरण कुमारी, फिलिसीतास केरकेट्टा, रोयलेन तोपनो, बैजंती बानरा, संदीपन मोहंती, सुफला हेंब्रम, एलिजाबेथ केरकेट्टा, लक्ष्मी कुमारी, संयुक्ता कुमारी, कल्पना गोराई, जानकी देवगम, सावित्री देवगम, रोशनी तिग्गा, मनीषा किरण सिकू, रश्मि रैना टोप्पो, कमल किशोर गोप, सुशीला गोप, फूलमती पुरती, सरस्वती देवगम, नसीबन नितरन सिकू, मारिया ग्रोटी एक्का, जोस्पिन सुंडी, रंजिता सिंह, संजीव कुमार डे और लिली अनिता बेक शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रशिक्षक कस्तूरबा गांधी विद्यालय सदर की शिक्षिका सुनीता पुरती और उमवि. के शिक्षक अमर कुमार प्रजापति होंगे।

chat bot
आपका साथी