96.6 अंक लेकर अंकिता महंता बनी स्कूल टॉपर

नोवामुंडी -टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल से साइंस विषय लेकर सीबीएसई की बारहवीं कक्षा बोर्ड में अंकिता महंता बनी स्कूल टॉपर। अंकिता को कुल 96.6 फीसद अंक मिले हैं। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल से कुल 32 छात्र बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी उत्तीर्ण हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:37 PM (IST)
96.6 अंक लेकर अंकिता महंता बनी स्कूल टॉपर
96.6 अंक लेकर अंकिता महंता बनी स्कूल टॉपर

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी -टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल से साइंस विषय लेकर सीबीएसई की बारहवीं कक्षा बोर्ड में अंकिता महंता बनी स्कूल टॉपर। अंकिता को कुल 96.6 फीसद अंक मिले हैं। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल से कुल 32 छात्र बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल की टॉपर सूची के टॉप टेन में अंकिता महंता, ज्योति कुमारी, हर्ष अग्रवाल, सुनीधि द्विवेदी, ए. कृष्णा वेनी, इरफान परवेज, नेयाज अहमद, नीकिता कुमारी, रुपाली गुप्ता, अमन प्रसाद का नाम शामिल है। अंकिता महंता को अंग्रेजी में 95, संस्कृत 96, भौतिक 95, रसायन शास्त्र 95, जीव विज्ञान 98, शारीरिक शिक्षा 99 अंक मिला है। टॉपर सूची के दूसरे नंबर पर रही ज्योति कुमारी को कुल 92.6 अंक प्राप्त हुआ है। इन्हें अंग्रेजी में 89, संस्कृत 96, भौतिक 95, रसायन शास्त्र 95, जीव विज्ञान में 98, शारीरिक शिक्षा में 99 अंक मिले हैं। टॉपर सूची के तीसरे स्थान पर रहे हर्ष अग्रवाल को कुल 91.8 अंक हासिल हुआ है। इन्हें अंग्रेजी में 92, गणित में 93, भौतिक में 80, रसायन शास्त्र में 93, सीएससी में 93 और शारीरिक शिक्षा में 88 अंक मिले हैं। प्राचार्य सुशांत कुमार भुइयां ने साइंस विषय को लेकर शत-प्रतिशत रिजल्ट के लिए सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि छात्रों की मेहनत रंग लाई है। पढ़ाई के दौरान माता-पिता के अलावा शिक्षकों के मार्गदर्शन से इन्हें सफलता मिली है। भविष्य में भी इन्हें अच्छे से पढ़-लिखकर मंजिल हासिल करने की सलाह दी है।

chat bot
आपका साथी