महिला कॉलेज बीएड विभाग सामाजिक कार्य में छात्राओं को कर रहा जागरुक

महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड विभाग में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन प्राचार्य डॉ. आशा मिश्रा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:21 AM (IST)
महिला कॉलेज बीएड विभाग सामाजिक कार्य में छात्राओं को कर रहा जागरुक
महिला कॉलेज बीएड विभाग सामाजिक कार्य में छात्राओं को कर रहा जागरुक

चाईबासा : महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड विभाग में अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन प्राचार्य डॉ. आशा मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीएड कोर्स के सिलेबस, परीक्षा प्रणाली, पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाएं, एनएसएस तथा सामाजिक क्रियाकलाप की विस्तार से जानकारी दी गई। डा. मिश्रा ने कहा कि आप सभी के बच्चे कक्षा शिक्षण के साथ-साथ सामाजिक क्रियाकलापों में भी भाग लेती है। समय-समय पर समाज में जागरूकता फैलाने का भी काम करती हैं। वर्तमान समय में हमारा विभाग राज्य स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी एक छाप छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों से अपील की कि छात्राओं को नियमित कक्षा के लिए प्रेरित करें। हमारे इस कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पूरा प्रयास किया जाता है। वर्तमान समय में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो इच्छुक है वह अप्लाई करके बीएड कर सकते हैं। इस बैठक में अभिभावकों ने भी कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि महिला कॉलेज बीएड पश्चिमी सिंहभूम जिला का का एकमात्र बीएड कॉलेज है जिसमें हमारे बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। महिला कॉलेज बीएड विभाग सुचारू रूप से अपने कार्य को कर रहा है। इस दौरान कुछ सुझाव भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसमें छात्रों के हाथ द्वारा बनाए गए चीजों को दर्शाया गया था। इस मौके पर बीएड विभागाध्यक्षा डॉ अनिमा मानकी, मुबारक करीम हाशमी, डॉ पुष्पा कुमारी, अर्पित सुमन, प्रीति देवगम, बबीता कुमारी, शीला अनु तलान, गिरीशचंद्र ,सीतेंद्र ,मदन मोहन मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी