जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में 404 बच्चों ने दी नवम की परीक्षा

ज्ञान चंद्र जैन कॉमर्स कॉलेज में मंगलवार को झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित नवम वर्ग की बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया। महाविद्यालय में चिटीमिटी स्कूल तथा संत जेवियर बालक विद्यालय का परीक्षा केंद्र है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:06 PM (IST)
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में 404 बच्चों ने दी नवम की परीक्षा
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में 404 बच्चों ने दी नवम की परीक्षा

जासं, चाईबासा : ज्ञान चंद्र जैन कॉमर्स कॉलेज में मंगलवार को झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित नवम वर्ग की बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया। महाविद्यालय में चिटीमिटी स्कूल तथा संत जेवियर बालक विद्यालय का परीक्षा केंद्र है। केंद्र में कुल 408 छात्र-छात्राओं में चार अनुपस्थित थे। प्रथम पाली में 404 बच्चों ने परीक्षा लिखी। इंटरमीडिएट विभाग के प्रभारी प्रोफेसर करण टुडू ने बताया कि जैक द्वारा पहली बार नवम वर्ग की परीक्षा ओएमआर शीट में ली जा रही है तथा पहली बार परीक्षा का केंद्र विद्यालय में न होकर दूसरे विद्यालय में पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परीक्षा लेने पर बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जिससे रिजल्ट भी अच्छा होगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार मिश्रा ने अपने महाविद्यालय के इंटरमीडिएट विभाग की सराहना की। प्रथम पाली में हिन्दी और अंग्रेजी विषय तथा दूसरी पाली में गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा हुईं। दोनों पाली में उपस्थित बच्चों की संख्या 404 थी।

chat bot
आपका साथी