सभी अपने दायित्व को समझें और निभाएं : निरिजा कुजूर

मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को विद्यालय प्रमाणीकरण पर कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निरिजा कुजूर की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 08:09 PM (IST)
सभी अपने दायित्व को समझें और निभाएं : निरिजा कुजूर
सभी अपने दायित्व को समझें और निभाएं : निरिजा कुजूर

जागरण संवाददाता, चाईबासा : मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को विद्यालय प्रमाणीकरण पर कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निरिजा कुजूर की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से पिरामल फाउंडेशन फॉर एजूकेशन लीडरशिप के प्रतिनिधि धीरेंद्र मिश्रा उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित प्रखंड संकुल साधनसेवियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी निरिजा कुजूर ने बताया कि जिन विद्यालयों में प्रमाणीकरण के लिए आवेदन हो चुका है उनका 25 अगस्त तक वेरीफिकेशन कर लिया जाएगा। वहीं पाठ योजना जिन शिक्षकों के द्वारा नहीं बनाई गई है उनको शोकॉज लेटर विभाग की ओर से भेजा जाएगा। प्रमाणीकरण व वेरीफिकेशन की समस्याओं पर भी गहनता पूर्वक चर्चा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी निरिजा कुजूर ने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को सभी को मिलकर ऊंचा करना है। इसमें अगर किसी को कोई दिक्कत आए तो वह हमारे कार्यालय आकर मिल सकता है और अपनी बात को बता सकता है। क्योंकि सभी के पद अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन काम लगभग एक ही है। इसलिए सीआरपी-बीआरपी, बीपीओ के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं सभी अपने दायित्व को समझें और बखूबी निभाएं। मौके पर एडीपीओ अमित मुखर्जी के अलावा परिवर्तन दल के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी