निबंध व क्विज प्रतियोगिता में 186 बच्चों ने लिया भाग

पश्चिमी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को संविधान जागरूकता एवं मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत लीगल लिटरेसी क्लब लुपुंगुटू प्लस टू उच्च विद्यालय में चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 07:20 PM (IST)
निबंध व क्विज प्रतियोगिता में 186 बच्चों ने लिया भाग
निबंध व क्विज प्रतियोगिता में 186 बच्चों ने लिया भाग

जासं, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को संविधान जागरूकता एवं मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत लीगल लिटरेसी क्लब लुपुंगुटू प्लस टू उच्च विद्यालय में चलाया गया। इस मौके पर पीएलवी हेमराज निषाद एवं पीएलवी संगीता देवी की ओर से निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि विद्यार्थियों में भारत के संविधान के प्रति एवं मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता आ सके। निबंध प्रतियोगिता में कुल 168 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं क्विज प्रतियोगिता में 18 विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को प्राधिकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान लुपुंगुटू प्लस टू उच्च विद्यालय लीगल लिटरेसी क्लब के नोडल शिक्षक विपलव चंद्र गोराई एवं शिक्षक तथा काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी