चक्रधरपुर रेल मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 356 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच 65वां रेलवे सप्ताह सह पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह का उदघाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम सह मुख्य अतिथि विजय कुमार साहू ने दीप जलाकर कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:23 PM (IST)
चक्रधरपुर रेल मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 356 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
चक्रधरपुर रेल मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 356 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच 65वां रेलवे सप्ताह सह पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह का उदघाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम सह मुख्य अतिथि विजय कुमार साहू ने दीप जलाकर कर किया। मौके पर डीआरएम ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में भारतीय रेल के सभी 68 रेल मंडलों में चक्रधरपुर मंडल की परफॉरमेंस सर्वश्रेष्ठ रही है। इसका श्रेय मंडल के 23 हजार 500 रेलकर्मियों एवं अधिकारियों को जाता है। माल ढुलाई के क्षेत्र में चक्रधरपुर रेल मंडल अग्रणी स्थान रखता है। कोरोना काल के 11 महीने व 2021 के 28 फरवरी तक चक्रधरपुर रेल मंडल ने 123.68 मिलियन टन माल लदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रेलवे बोर्ड ने चक्रधरपुर रेल मंडल को 146 मिलियन टन माल लदान का टारगेट दिया है। टारगेट को कुछ दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। सात फरवरी को चक्रधरपुर रेल मंडल ने पहली बार तीन मालगाड़ियों को एक दूसरे से जोड़कर 158 वैगनों की एनाकोंडा नामक मालगाड़ी को चलाने का रिकार्ड बनाया है। इस मालगाड़ी को टूनिया से राउरकेला स्टेशन के बीच चलाया गया था। वहीं मंडल सितंबर 2020 में 8 हजार वैगन लोडिग का आकड़ा कई बार पारकर चुका है। जिन रेलकर्मियों को आज अवार्ड मिल रहा है। आप लोगों से प्रेरणा लेकर सभी लोग और भी अच्छा कार्य का प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितस ने डीआरएम, एडीआरएम तथा सर्वो अध्यक्षा को बुके देकर स्वागत किया। 356 रेलकर्मी हुए पुरस्कृत :

इसके बाद डीआरएम विजय कुमार साहू ने चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 356 रेलकर्मियों के बीच साढे़ चार लाख रुपये नकद पुरस्कार बांटकर सम्मानित किया। डीआरएम अवार्ड में रेलकर्मियों को प्रस्सती पत्र के साथ 1000 रुपये नकद तथा ग्रुप अवार्ड में 3000 रुपये नकद पुस्कार दिया गया। वहीं समारोह के दौरान झिमली चटर्जी एंड ग्रुप, सैनी चक्रवती एंड ग्रुप तथा डीसीए के कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मौके पर एडीआरएम विनोद कुमार सिन्हा, सीएमएस डाक्टर एसके मिश्रा, सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितस, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीओएम भास्कर, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन अनूप पटेल समेत रेलवे के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी व दर्जनों की संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे।

बेहतर रख रखाव व साज सज्जा के लिए इन को मिला डीआरएम अवार्ड : बेस्ट रनिग रूम अवार्ड चक्रधरपुर के सीसी (ई) पीके सिन्हा को 2 हजार रुपये, बेस्ट क्रु बुकिग लॉबी अवार्ड डागुवापोसी के सीसीसी (ई)पीके बेहरा को 2 हजार रुपये, बेस्ट मेनटेंड कॉलोनी अवार्ड चक्रधरपुर के एसएसई व‌र्क्स ईस्ट दादल सेन राउत को 2 हजार रुपये, बेस्ट मेनटेंड स्टेशन अवार्ड रायरंगपुर के एसएम बलराम माझी को 2 हजार रुपये, बेस्ट मेनटेंड टीआरडी डीपु अवार्ड विमलगढ़ के एसएसई निरंजन महंता को 2 हजार रुपये, बेस्ट मेनटेंड लेबल क्रॉसिग अवार्ड झारसुगुडा के प्रमोद मिश्रा व उनकी टीम को 2 हजार रुपये, बेस्ट मेनटेंड आरपीएफ बैरक अवार्ड चाईबासा के एएसआई खगेश्वर नायक को 2 हजार रुपये, बेस्ट एआरटी अवार्ड बंडामुंडा के एसएसई डीएस राव को 2 हजार रुपये,बेस्ट मेनटेंड ऑफिस इन डीआरएम ऑफिस कॉपलेक्स का अवार्ड चक्रधरपुर के सीनियर डीईई ओपी कार्यालय के चीफ ओएस ए प्रभाकर राव को 2 हजार रुपये,

बेस्ट विद्युत ऊर्जा सरंक्षण अवार्ड चक्रधरपुर के एसएसई इलेक्ट्रीकल जनरल के एसके माझी को 2 हजार रुपये का नगद पुरस्कार व कप डीआरएम विजय कुमार साहू ने प्रदान किया है।

chat bot
आपका साथी