लापरवाही से स्कॉर्पियो चलाने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

जगन्नाथपुर पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से स्कॉर्पियो चलाने के आरोपित ऋतुराज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:11 PM (IST)
लापरवाही से स्कॉर्पियो चलाने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
लापरवाही से स्कॉर्पियो चलाने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से स्कॉर्पियो चलाने के आरोपित ऋतुराज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 18 नवंबर को सानंदा के बुकासाई निवासी सोमवारी कुई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जगन्नाथपुर शाखा से पैसे निकालने आई थी जब वह अपने घर लौट रही थी तो अनुमंडल कार्यालय के पास जैंतगढ़ की ओर से आ रही उजले रंग की स्कॉर्पियो जेएच 05 एजी - 2763 के चालक ने गाड़ी को तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए सोमवारी कुई को ठोकर मार दी। जिससे महिला घायल हो गई। जगन्नाथपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल घायल महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र जगन्नाथपुर में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टरों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। बल्कि चालक को भी गिरफ्तार कर केस दर्ज करते हुए चालक को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने लोगों से अपील किया की कृप्या शराब या हडि़या पीकर वाहन न चलाएं। वाहन ओवर लोड न चले।

chat bot
आपका साथी