अध्यक्ष पद पर को-आपरेटिव के डा. राजीव व एबीएम के डा. राजेंद्र आमने-सामने

कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकु) चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद पर दो तथा उपाध्यक्ष पद पर और दो शिक्षकों ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर बुधवार को भी दो शिक्षकों ने नामांकन किया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:30 PM (IST)
अध्यक्ष पद पर को-आपरेटिव के डा. राजीव व एबीएम के डा. राजेंद्र आमने-सामने
अध्यक्ष पद पर को-आपरेटिव के डा. राजीव व एबीएम के डा. राजेंद्र आमने-सामने

जागरण संवाददाता, चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकु) चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद पर दो तथा उपाध्यक्ष पद पर और दो शिक्षकों ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर बुधवार को भी दो शिक्षकों ने नामांकन किया था। गुरुवार को अध्यक्ष पद पर एबीएम कालेज गोलमुरी के शिक्षक सह टाकु के पूर्व महासचिव डा. राजेंद्र भारती व को-आपरेटिव कालेज के शिक्षक डा. राजीव कुमार ने नामांकन भरा। अध्यक्ष पद पर अब इन दो कालेज के शिक्षकों के बीच जोर आजमाइश तय है। मालूम हो कि दैनिक जागरण ने इन दोनों शिक्षकों के अध्यक्ष पद पर जोरआजमाइश की संभावनाओं से संबंधित खबर हाल ही में प्रकाशित की है। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर पहली बार महिला शिक्षिका के रूप में प्रीति बाला सिन्हा ने नामांकन भरा। साथ डा. संजय कुमार सिंह ने भी इस पद पर नामांकन किया। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है। ---------------------

अब तक हुए नामांकन पद - प्रत्याशी

1. अध्यक्ष - डा. राजेंद्र भारती, डा. राजीव कुमार 2. उपाध्यक्ष - डा. दारा सिंह गुप्ता, डा. परसुराम सियाल, प्रीति बाला सिन्हा, डा. संजय कुमार सिंह

3. महासचिव - प्रोफेसर इंदल पासवान, विनय कुमार गुप्ता 4. सचिव - डा. दीपांजय श्रीवास्तव, अशोक कुमार रवानी

--------------------------

डा. पाणि को मिला अवधि विस्तार

जासं, चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. पीके पाणि को दूसरी बार अवधि विस्तार मिल गया है। इस संबंध में राजभवन से गुरुवार को पत्र प्राप्त हो गया। राजभवन की ओर से जारी आदेश में उन्हें एक वर्ष का अवधि विस्तार दिया गया है। अगर इससे पूर्व जेपीएससी परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति करती है तो वह मान्य होगा। तबतक डा. पाणि परीक्षा नियंत्रक बनें रहेंगे।

chat bot
आपका साथी