डोंकासाई शिव मंदिर में जरूरतमंदों के बीच बंटी 100 साड़ियां

जासं चाईबासा सदर प्रखंड के डोंकासाई शिव मंदिर में कई वर्षों से समस्त चौबे परिवार की ओ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:00 PM (IST)
डोंकासाई शिव मंदिर में जरूरतमंदों के बीच बंटी 100 साड़ियां
डोंकासाई शिव मंदिर में जरूरतमंदों के बीच बंटी 100 साड़ियां

जासं, चाईबासा : सदर प्रखंड के डोंकासाई शिव मंदिर में कई वर्षों से समस्त चौबे परिवार की ओर से सावन के पावन मास के द्वितीय सोमवार को विशाल महाभोग का आयोजन किया जाता रहा है। परंतु कोरोना महामारी के कारण ऐसा कोई भी कार्यक्रम कराना संभव नहीं है। इस पर समाजसेवी राजू चौबे एवं बाकी सदस्यों ने इस बार जरूरतमंदों के बीच फल, मास्क व वस्त्र का वितरण स्थानीय विधायक दीपक बिरुवा के हाथों कराया। इस दौरान 100 साड़ी, 25 लड़कों व 25 लड़कियों के लिए ड्रेस दी गई। साथ में 150 मास्क का वितरण किया गया। मौके पर डोंकासाई शिव मंदिर प्रांगण में तोलगोए, तिरिलबासा, तिरिलबूटा, डोंकासाई के लोगों एवं समस्त चौबे परिवार ने भगवान शिव से विश्व कल्याण की प्रार्थना की। मौके पर पुजारी नवीन मिश्रा ने पूजा-पाठ कराया। मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा, समाजसेवी राजू चौबे, वरिष्ठ महावीर प्रसाद चौबे, चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, सुशील कुमार चौबे, पुष्पलता चौबे, साकेत चौबे, रुचि चौबे, विनोद कुमार दाहीमा, अक्षय चौबे, अमित कुमार जायसवाल, सुनील कुमार रूंगटा उर्फ गुट़्टू, राधेश्याम अग्रवाल, सुशील चौमाल, सिद्ध गोपाल गोयल, जितेंद्र कुमार चौबे, नवीन गुप्ता, नारायण कर्मकार, मुन्ना दास, चितरंजन दास, ईशान चौबे, निशान चौबे, महेश चौबे, अनमोल, आयुष्मान, अनीता चौबे, पुष्पा चौबे, गीता देवी चौबे आदि उपस्थित थे।

--------------------

ओम नम: शिवाय से गूंजे शिवालय

जासं, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सावन मास की दूसरी सोमवारी को ओम नम: शिवाय की गूंज रही। रोरो नदी के तट पर अवस्थित करणी मंदिर में शिवलिग पर सुबह चार बजे से ही भक्त जलाभिषेक शुरू किया। जलाभिषेक का सिलसिला दोपहर दो बजे तक चलता रहा। क्योंकि मंदिर परिसर में ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ न उमड़े इसके लिए पुजारी अखिलेश पाठक कम संख्या में ही मंदिर में भक्तों को प्रवेश करा रहे थे। भक्त आराम से शिवलिग में जलाभिषेक करने के बाद आशीर्वाद लिया। करणी मंदिर स्थित शिवलिग में रोजाना भक्तों की ओर से वृहद पैमाने पर श्रृंगार किया जाता है। इसी तरह चाईबासा के शिवा तालाब स्थित शिवलिग में भक्त जलाभिषेक किया और मन्नत मांगी। शिवा तालाब में पूरे सावन माह भर चहल-पहल बनी रहती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण भक्तों की संख्या कम आ रही है। इसी तरह सदर प्रखंड के डोंकासाई शिव मंदिर में भक्तों का सुबह से ही जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। डोंकासाई शिव मंदिर चाईबासा शहर से लगभग 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। इसके बावजूद भक्त सोमवार को खींचे चले जाते है। इसी तरह सुरजाबासा शिव मंदिर की मान्यता अछ्वुत है। यहां मंदिर चाईबासा शहर से लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन भक्तों की आस्था के आगे दूरी अपने से कम हो जाती है। यहां पर भी चाईबासा शहर के भक्तों के अलावा आसपास के बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर विधिवत जलाभिषेक करते है और शिव से आशीर्वाद मांगते है।

chat bot
आपका साथी