जगन्नाथपुर व डांगोवापोसी में भक्तों ने मां शारदे को दी विदाई

जगन्नाथपुर और डांगोवापोसी में दशहरा का त्योहार सादगी के साथ शारीरिक दूरी व कोविड निर्देश का पालन करते हुए मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:39 PM (IST)
जगन्नाथपुर व डांगोवापोसी में भक्तों ने मां शारदे को दी विदाई
जगन्नाथपुर व डांगोवापोसी में भक्तों ने मां शारदे को दी विदाई

संसू, जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर और डांगोवापोसी में दशहरा का त्योहार सादगी के साथ शारीरिक दूरी व कोविड निर्देश का पालन करते हुए मनाया गया। सोमवार को विजयादशमी के अवसर पर दुर्गा मंदिर और राम - महावीर मंदिर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा पर स्थापित कलश का विधिवत मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना के बाद स्थानीय तालाब में विर्सजन किया गया और सुहागिनों ने मां दुर्गा की प्रतिमा के समीप एक-दूसरे को सिदूर लगाकर और अपने से बड़ों के साथ-साथ मां दुर्गा के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले परिवार, समाज, गांव, राज्य व देश के साथ साथ विश्वशांति की मनोकामना की। मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की निगरानी में सादगी व शांतिपूर्ण रूप से दोनों ही जगहों की मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन सादगी भरे अंदाज में बिना किसी ढोल नगाड़े व ताशे बाजा व धुन के किया गया। डांगोवापोसी में ना ही ढोल ताशे या किसी तरह की आतिशबाजी हुई। बस माता की प्रतिमा को पूरे रेल कॉलोनी में दर्शन के लिए भ्रमण कराया गया जिस दौरान महिलाओं ने माता की पूजा-अर्चना की।

chat bot
आपका साथी