महादेवशालधाम से अतिक्रमण हटाने की मांग

गोईलकेरा स्थित महादेवशाल मंदिर के मेला परिसर में अतिक्रमण का मामला सामने आया है। इसको लेकर महादेवशाल सेवा समिति के सचिव रामचन्द्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:13 AM (IST)
महादेवशालधाम से अतिक्रमण हटाने की मांग
महादेवशालधाम से अतिक्रमण हटाने की मांग

गोईलकेरा (पश्चिमी सिंहभूम) : गोईलकेरा स्थित महादेवशाल मंदिर के मेला परिसर में अतिक्रमण का मामला सामने आया है। इसको लेकर महादेवशाल सेवा समिति के सचिव रामचन्द्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की है। समिति के सचिव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि महादेवशाल धाम में इस वर्ष मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग अवैध तरीके से दुकान बनाकर मेला परिसर का अतिक्रमण कर रहे हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए कुंए को भी घेरने का प्रयास किया जा रहा है। समिति के सचिव रामचन्द्र प्रसाद गुप्ता ने शिकायत पत्र को सीएम व जिले के उपायुक्त को भी ट्वीट कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी