आनंदपुर में साप्ताहिक हाट को बंद रखने की मांग, सहयोग की अपील

आनंदपुर साप्ताहिक मंगला हाट को बंद रखने को लेकर आनंदपुर पंचायत के मुखिया मुनीलाल सुरीन के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीणों ने आनंदपुर बस्ती नारायण टोला व भालुडुंगरी जाकर लोगों से बाजार बंद करने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:24 PM (IST)
आनंदपुर में साप्ताहिक हाट को बंद रखने की मांग, सहयोग की अपील
आनंदपुर में साप्ताहिक हाट को बंद रखने की मांग, सहयोग की अपील

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : आनंदपुर साप्ताहिक मंगला हाट को बंद रखने को लेकर आनंदपुर पंचायत के मुखिया मुनीलाल सुरीन के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीणों ने आनंदपुर बस्ती नारायण टोला व भालुडुंगरी जाकर लोगों से बाजार बंद करने का आह्वान किया। इस दौरान मुखिया मुनीलाल सुरीन आनंदपुर थाना भी पहुंचे और संबंधित पदाधिकारियों से मुलाकात कर आनंदपुर साप्ताहिक हाट बंद रखने संबंधित जानकारी देते हुए सहयोग करने की अपील की। मुखिया मुनीलाल सरीन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का झारखंड सहित जिले में तेजी से प्रसार हो रहा है। ऐसे में हाट बाजार खुल जाने पर किसी भी हालत में शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा सकता है। जिसे लेकर साप्ताहिक मंगला हाट को दिन के 10 बजे से शाम के पांच बजे तक बाजार पूर्णत: बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की दुकान को नहीं लगाने दिया जाएगा। मौके पर शिव प्रताप सिंहदेव, चंदन सिंहदेव, अंगद नंदा, प्रश्नो सिंहदेव, संजीव गंताइत, सरोज साहू, पिटू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी