इस्पात एक्सप्रेस के सोनुवा और गोईलकेरा स्टेशन में ठहराव की मांग

दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा हावड़ा-टिटलागढ़-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी 25 जून से शुरू हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:31 PM (IST)
इस्पात एक्सप्रेस के सोनुवा और गोईलकेरा स्टेशन में ठहराव की मांग
इस्पात एक्सप्रेस के सोनुवा और गोईलकेरा स्टेशन में ठहराव की मांग

संवाद सूत्र, सोनुवा : दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा हावड़ा-टिटलागढ़-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी 25 जून से शुरू हो रहा है। पहले इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस नाम से चलने वाले इस ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने से चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी। लेकिन चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा और गोईलकेरा रेलवे स्टेशन में इसका ठहराव नहीं दिए जाने से क्षेत्र के लोगों में निराशा है। कोरोना को लेकर पिछले वर्ष ट्रेनों का परिचालन बंद होने से पहले इस ट्रेन का ठहराव यहां था। लेकिन अब 25 जून से परिचालन शुरू होने वाले इस ट्रेन का ठहराव यहां से हटा दिए जाने पर इसके ठहराव की मांग उठने लगी है। मंत्री जोबा माझी के विधायक प्रतिनिधि दीपक प्रधान ने रविवार को सोनुवा और गोईलकेरा स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव की मांग को लेकर सोनुवा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम मांगपत्र सौंपा है। मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए सोनुवा और गोईलकेरा स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव दिया जाना चाहिए।

-------------

ट्विटर पर ट्रेंड किया ट्रैक मेंटेनर यूनियन का एलडीसीई मुद्दा

- विभागीय भर्ती परीक्षा एलडीसीई के मुद्दे को लेकर आंदोलनरत है आल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : ट्रैक मेंटेनर को विभागीय भर्ती परीक्षा एलडीसीई में अवसर दिए जाने के लिए रविवार को ट्विटर पर अभियान चलाया गया। आल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा कि भारत में रेलवे की स्थापना के बाद से ही रेलवे की रीढ़ कहे जाने वाले मैदानी कर्मचारी ट्रैक मेंटेनरों के साथ पक्षपात होते आया है। उन्हें मान सम्मान और स्वाभिमान मिला नहीं। उन्हें विभागीय भर्ती परीक्षा का अवसर भी नहीं दिया गया। इसी महत्वपूर्ण विषय पर युवा ट्रैक मेंटेनरों के भविष्य से खिलवाड़ होता देख आल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने ट्विटर पर विभागीय भर्ती परीक्षा एलडीसीई के मुद्दे को गर्मजोशी से उठाया। भारतीय रेलवे के सभी ट्रैक मेंटेनरों ने मुद्दे को ट्विटर पर ट्वीट एवं रिट्वीट का सिलसिला सुबह नौ बजे से चालू कर दिया, जो ट्विटर ने जल्द ही ट्रेंड भी कर लिया। मुद्दा ट्रेंड करने पर भारतीय रेल के सभी ट्रैक मेंटेनरों में बहुत उत्साह है। चांद ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले 22 से 23 जून को रेलवे बोर्ड में होने वाले जेसीएम में इस मुद्दे पर बात होगी और सहमति बनेगी। जिससे ट्रैक मेंटेनरो की बरसों पुरानी मांग पूरी हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी