भाजपा नेता के खाते से साइबर अपराधी ने उड़ाए 1.5 लाख से ज्यादा रुपये

ओडिशा के क्योंझर जिला में बड़बिल थाना अंतर्गत वार्ड संख्या चार निवासी भाजपा जिला सचिव नीलमणी महंतो और उनकी धर्मपत्नी पूर्व अध्यक्ष बड़बिल नगरपालिका जात्री नायक के तीन बैंक खातों से साइबर अपराधियों ने एक लाख 52 हजार 900 रुपये उड़ा लिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:24 PM (IST)
भाजपा नेता के खाते से साइबर अपराधी ने उड़ाए 1.5 लाख से ज्यादा रुपये
भाजपा नेता के खाते से साइबर अपराधी ने उड़ाए 1.5 लाख से ज्यादा रुपये

संवाद सूत्र, बड़बिल : ओडिशा के क्योंझर जिला में बड़बिल थाना अंतर्गत वार्ड संख्या चार निवासी भाजपा जिला सचिव नीलमणी महंतो और उनकी धर्मपत्नी पूर्व अध्यक्ष बड़बिल नगरपालिका जात्री नायक के तीन बैंक खातों से साइबर अपराधियों ने एक लाख 52 हजार 900 रुपये उड़ा लिए हैं। इतना ही नहीं लगभग आठ दिनों के बाद घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पर हैकर ने मेल से धमकी भी दी है। नीलमणि महंतो ने बताया कि गुरुवार को मेरे बैंक आफ इंडिया की बड़बिल शाखा खाते से, गूगल पे के माध्यम से राहुल ज्योति नामक हैकर के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में तीन बार रुपये हस्तांतरित किए जाने का प्रयास किया गया था किंतु सर्वर डाउन होने के कारण राशि हस्तांतरित नहीं हो सकी। इसे देखते ही मैंने समझा कि मेरे बच्चे अपने मित्र को राशि हस्तांतरित कर रहे होंगे। बच्चों से पूछताछ करने पर बच्चों ने साफ इंकार कर दिया। बाद में बैंक जाकर अपना और अपनी पत्नी जात्री नायक के खाते की जांच कराई। तब पता चला कि मेरे बैंक आफ इंडिया के खाते से 11 से 15 जून तक 70 हजार 500 रुपये, 16 और 17 जून को पत्नी जात्री नायक के बैंक आफ इंडिया के खाते से 63 हजार 200 रुपये और उसी तारीख में भारतीय स्टेट बैंक की बड़बिल शाखा के खाते से 19 हजार 200 रुपये हैकर अपने खाते में हस्तांतरित कर चुका था और इसकी सूचना बैंक द्वारा मैसेज से भी नहीं मिली थी। इसके बाद मैंने बड़बिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई तो हैकर राहुल ज्योति ने अपने मेल से मुझको थाना में शिकायत करने, मेरे घर के निकट स्थित बरगद के पेड़, वाटर ओवरटैंक के पास एक व्यक्ति के हाथ में बंदूक लेकर खड़े होने और सामने मेरे अपने परिवार का स्कैच बनाकर, मेल द्वारा धमकी दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बड़बिल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी