उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 180 किलो जावा महुआ किया बरामद

मुफस्सिल थाना अंतर्गत नरसंडा गांव में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 180 किलो जावा महुआ 40 लीटर स्प्रीट बरामद किया। इसमें एक व्यक्ति बुलबुल सुंडी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:18 AM (IST)
उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 180 किलो जावा महुआ किया बरामद
उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 180 किलो जावा महुआ किया बरामद

संवाद सहयोगी, चाईबासा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत नरसंडा गांव में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 180 किलो जावा महुआ, 40 लीटर स्प्रीट बरामद किया। इसमें एक व्यक्ति बुलबुल सुंडी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि नरसंडा गांव में अवैध महुआ शराब का कारोबार किया जा रहा है, इसके बाद टीम के ने छापेमारी की। जिसमें जावा महुआ समेत शराब बनाने के लिए रखे डीब्बे में स्प्रीट भी बरामद किया गया। उत्पाद टीम को देखते ही बुलबुल सुंडी समेत अन्य लोग दौड़कर भाग खड़े हुए। घटनास्थल में बरामद जावा महुआ, स्प्रीट समेत अन्य शराब बनाने वाली समाग्री को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। यह अभियान और तेज किया जाएगा। चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब कारोबारी भी सक्रिय होकर कार्य करने में लगे हुए हैं, इनपर विभाग की खास नजर है। किसी भी हाल में अवैध शराब के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। उत्पाद विभाग की टीम सुदूर क्षेत्रों में भी छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी