चाईबासा में बेकाबू भीड़ ने दो बाइक चोरों को घेरकर दमभर पीटा

पुलिस की तत्परता के कारण चाईबासा में सोमवार की दोपहर को दो मोटरसाइकिल चोर मॉबलिंचिंग का शिकार होने से बच गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:34 AM (IST)
चाईबासा में बेकाबू भीड़ ने दो बाइक चोरों को घेरकर दमभर पीटा
चाईबासा में बेकाबू भीड़ ने दो बाइक चोरों को घेरकर दमभर पीटा

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पुलिस की तत्परता के कारण चाईबासा में सोमवार की दोपहर को दो मोटरसाइकिल चोर मॉबलिंचिंग का शिकार होने से बच गए। पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा से सटे डिलियामर्चा गांव के पास मोटरसाइकिल चुराने की कोशिश कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों की भीड़ ने पकड़ लिया और दमभर पिटाई की। दोनों को ग्रामीण बुरी तरह पीट रहे थे, इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पेट्रोलिग पार्टी को घटनास्थल पर भेज दिया। साथ ही ग्रामीण मुंडा को कानून को हाथ में न लेने की सख्त हिदायत दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों से बचाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। मुफ्फसिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के आरोपितों की पहचान धोबी तालाब निवासी मो. राजू और कुम्हार टोली निवासी मो. तौफिक के रूप में हुई है। चिकित्सकों की निगरानी में दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों पूरी तरह ठीक हैं। इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल हम लोगों ने बरामद की है। वहीं, सदर एसडीपीओ अमर पांडेय ने बताया कि दोनों बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। स्वस्थ होने के बाद इनका बयान लिया जाएगा। पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद मारपीट करने वाले ग्रामीणों पर भी केस किया जाएगा।

ऐसे घटी घटना : घटनाक्रम के अनुसार सोमवार की दोपहर डिलियामर्चा हाट में लोग खरीदारी कर रहे थे। इसी बीच मौका देखकर दोनों युवक पहले अपनी मोटरसाइकिल से वहां आए। वहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दूसरे की मोटरसाइकिल चुराकर ले गए। चोरी की मोटरसाइकिल को छुपाने के बाद दोनों अपनी मोटरसाइकिल लेने दोबारा वहां पहुंच गए। दोनों जैसे ही मोटरसाइकिल स्टार्ट करने बढ़े तभी एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने दोनों को घेर लिया। इसके बाद मोटरसाइकिल चोर कहते हुए पीटना शुरू कर दिया। दोनों पिटाई से जख्मी हो गए। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ से सुरक्षित बचाकर चाईबासा ले आई।

chat bot
आपका साथी