आइरन पिलेट्स बिक्री मामले में हाइवा चालक व तस्कर गया जेल

शुक्रवार को जोड़ा पुलिस ने हाइवा वाहन में लदे आयरन पिलेट्स को अवैध रूप से बेचने के मामले में हाइवा चालक डोडुवा निवासी अक्षय सामल और घटना में संलिप्त संजय परिदा को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:09 PM (IST)
आइरन पिलेट्स बिक्री मामले में हाइवा चालक व तस्कर गया जेल
आइरन पिलेट्स बिक्री मामले में हाइवा चालक व तस्कर गया जेल

संवाद सूत्र, बड़बिल : शुक्रवार को जोड़ा पुलिस ने हाइवा वाहन में लदे आयरन पिलेट्स को अवैध रूप से बेचने के मामले में हाइवा चालक डोडुवा निवासी अक्षय सामल और घटना में संलिप्त संजय परिदा को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया। बता दें कि गत आठ दिसंबर को देवझर स्थित जेएसपीएल के पिलेट्स संयंत्र से आयरन पिलेट्स लोडकर हाइवा चालक अक्षय सामल ने परजनपुर न पहुंचाकर डोडुवा जंगल में अवैध कारोबारियों के हाथ दो लाख रुपये के माल को मात्र पांच हजार रुपये में बेच दिया था। बाद में समय पर गंतव्य स्थान पर माल नहीं पहुंचने पर वाहन मालिक भरतो बारिक द्वारा चालक पर दवाब बनाने के बाद चालक ने बेचने की बात कबूल की। इसके बाद गुरुवार को वाहन मालिक भरतो बारिक और ट्रांसपोर्ट मालिक मदनमोहन बारिक ने जोड़ा थाना में चालक को सुपुर्द कर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी