फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संकोसाई निवासी विजय आनंद जारिका ने 17 फरवरी 2020 को उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:08 PM (IST)
फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, चाईबासा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संकोसाई निवासी विजय आनंद जारिका ने 17 फरवरी 2020 को उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के दो कर्मियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि 2015 में कंपनी से उसने 30 हजार रुपये ऋण लिया था। वह हर माह किस्त के रूप में 1600 रुपये जमा करते आ रहा था। 15 फरवरी 2020 को किस्त लेने के लिए कंपनी के सुब्रो और गोपाल शाम को 7:30 बजे उनके घर आए और किस्त के पैसे की मांग करने लगे। जब उन्होंने अगले महीने देने की बात कही तो दोनों गाली-गलौज करते हुए विजय की पिटाई करने लगे। इस बीच उसकी पत्नी बीच बचाव के लिए आई तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की किया। साथ ही उन दोनों फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने धमकी भी दी। इस बीच विजय किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गया।

chat bot
आपका साथी