चाईबासा व्यवहार न्यायालय के एक और जज समेत 31 को हुआ कोरोना

जासं चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार को 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं। एमजीएम से प्राप्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:15 AM (IST)
चाईबासा व्यवहार न्यायालय के एक और जज समेत 31 को हुआ कोरोना
चाईबासा व्यवहार न्यायालय के एक और जज समेत 31 को हुआ कोरोना

जासं, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में मंगलवार को 31 नए कोरोना मरीज मिले हैं। एमजीएम से प्राप्त आरटीपीसीआर के साथ जिले के ट्रूनेट व एंटीजन किट से जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार कुल 31 संक्रमितों में चाईबासा सिविल कोर्ट के एक न्यायिक अधिकारी सहित उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके अलावा चाईबासा में और 5 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। वहीं चक्रधरपुर में 19, तांतनगर में 02, जगन्नाथपुर में 01 व सोनुवा में 01 व मंझारी में 01 पॉजिटिव मिला है। सिविल कोर्ट के एक जज रविवार को भी संक्रमित पाये गये थे।

chat bot
आपका साथी