कोरोना पीड़ित रेलकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपये ब्याज रहित लोन

चक्रधरपुर रेल मंडल में कोरोना पीड़ित रेलकर्मी व उनके परिजनों को स्टाफ बेनिफिट फंड (एसबीएफ) के सहयोग से एक लाख रुपये ब्याज रहित लोन दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:48 PM (IST)
कोरोना पीड़ित रेलकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपये ब्याज रहित लोन
कोरोना पीड़ित रेलकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपये ब्याज रहित लोन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में कोरोना पीड़ित रेलकर्मी व उनके परिजनों को स्टाफ बेनिफिट फंड (एसबीएफ) के सहयोग से एक लाख रुपये ब्याज रहित लोन दिया जाएगा। इस संबंध में पर्सनल विभाग के सीनियर डीपीओ श्री रंगम हरितस ने आदेश पत्र जारी कर रेलकर्मियों को आवेदन पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। ब्याज रहित एक लाख रुपये का लोन उन रेलकर्मी को मिलेगा जो कोरोना की दूसरी लहर में अपना या अपने परिजनों का इलाज निजी अस्पताल या नर्सिग होम में कराए थे। लोन लेने वाले रेलकर्मी को निजी अस्पताल के दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा। जमा दस्तावेजों के आधार पर ही रेलकर्मी को लोन मिलेगा। एक लाख रुपये का लोन रेलकर्मी के मासिक वेतन से 25 किश्तों में वसूला जाएगा। लोन लेने के बाद अगर रेलकर्मी की किसी कारण वस मृत्यु हो जाती है तो आगे लोन की वसूली नहीं होगी। ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रभारी महासचिव शशि मिश्रा ने मई माह में रेल मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता में आयोजित स्टॉफ बेनिफिट कमेटी की बैठक में मुद्दे को उठाया था। बैठक में ही निर्णय हुआ था कि कोरोना पीड़ित रेल कर्मचारी को स्टाफ बेनीफिट फंड से एक लाख रुपये ब्याज रहित कर्ज मुहैया कराया जाएगा। करीब चार माह बाद इस निर्णय का अमल चक्रधरपुर रेल मंडल के पर्सनल विभाग ने रेलकर्मियों की सुविधा के लिए किया है। कोरोना की दूसरी लहर में चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत दर्जनों रेलकर्मी व उनके परिजन कोरोना ग्रस्त हुए थे। वहीं दर्जनों रेलकर्मियों की मौत कोरोना के वजह से हुई थी।

chat bot
आपका साथी