कांग्रेसियों ने स्टेशन प्रबंधक को सौंपा मांगपत्र

मनोहरपुर से सुबह टाटा चक्रधरपुर आदि जगहों में जाने के लिए व शाम के समय लौटने के क्रम में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सोमवार को मनोहरपुर व आंनदपुर कांग्रेस प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 05:58 PM (IST)
कांग्रेसियों ने स्टेशन प्रबंधक को सौंपा मांगपत्र
कांग्रेसियों ने स्टेशन प्रबंधक को सौंपा मांगपत्र

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : मनोहरपुर से सुबह टाटा, चक्रधरपुर आदि जगहों में जाने के लिए व शाम के समय लौटने के क्रम में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सोमवार को मनोहरपुर व आंनदपुर कांग्रेस प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने धरना दिया। कांग्रेसियों ने मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिग के समीप बरगद के पेड़ के नीचे धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने रेलवे पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने कहा कि मनोहरपुर, आंनदपुर, गोईलकेरा व सोनुवा गरीब आदिवासियों व मजदूरों का क्षेत्र है। गरीबी के कारण यहां के ज्यादातर बच्चे पैसे के अभाव में बाहर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं तथा बच्चे रोजाना ट्रेन से ही सुबह-शाम टाटा, चक्रधरपुर व चाईबासा जाकर पढ़ाई करते है। वर्तमान में सुबह के समय ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण गरीब बच्चों को पढ़ाई में बाधा हो रही है। इसके अलावा रोजाना सैकड़ों ग्रामीण स्वास्थ्य, कोर्ट, शिक्षा समेत विभिन्न कार्यों के लिए टाटानगर, चक्रधरपुर व चाईबासा जाने के लिए ट्रेन पर ही निर्भर हैं। ट्रेन नहीं चलने से ग्रामीण को काफी समस्या हो रही है तथा समय व साधन के अलावा आर्थिक परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है। कांग्रेसियों ने एक सुर में मनोहरपुर में कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस अप व डाउन, टाटा-बिलासपुर, टाटा-इतवारी पैसेंजर, राऊरकेला से टाटा की ओर सुबह से समय डीएमयू ट्रेन व उसे शाम को टाटा से वापस राऊरकेला की ओर परिचालन करने की मांग की। इसके अलावा गोईलकेरा व सोनुवा में भी साउथ बिहार एक्सप्रेस व उत्कल ट्रेन के ठहराव की मांग की। कांग्रेसियों ने कहा कि यदि रेलवे जल्द ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेसियों ने मांगों को लेकर मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा है। मौके पर मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर पूर्ति, आंनदपुर प्रखंड अध्यक्ष सन्नी लुगुन, अशर्फी राय, अरुण नाग, अशोक सिंह, बलेमा चाकी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी